जबलपुर: जिले में बिजली विभाग के डीजीएम स्तर के अधिकारी हिमांशु अग्रवाल पर रिश्वत लेने का आरोप है. लोकायुक्त की टीम ने डीजीएम हिमांशु को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. एक कंसल्टेंसी कंपनी के मैनेजर विष्णु लोधी का आरोप है कि हिमांशु अग्रवाल सोलर पैनल के कॉन्ट्रैक्ट के एवज में पैसे मांग रहे थे. उन्होंने प्रति किलोवाठ ₹500 की रिश्वत फिक्स करके रखी हुई थी. इसी में 70 किलोवाट के एक कॉन्ट्रैक्ट के लिए₹40000 रिश्वत मांगी गई थी. इसी रिश्वत के ₹30000 हिमांशु अग्रवाल के सहयोगी हिमांशु यादव के पास मिले, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है."
सोलर कंपनी से जुड़ा मामला
एक सोलर कंसल्टेंसी सॉल्यूशन कंपनी के जबलपुर के मैनेजर विष्णु लोधी की सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी है. सोलर पैनल लगाने के लिए बिजली विभाग से एक एग्रीमेंट होता है. जिसके तहत बिजली कंपनी सोलर से बनने वाली अतिरिक्त बिजली खरीदती है और सोलर की सब्सिडी मिलती है. जबलपुर में सोलर कंसल्टेंसी सॉल्यूशंस कंपनी के मेनेजर विष्णु लोधी ने बताया कि "इसी कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करवाने के लिए बिजली कंपनी के मुख्यालय शक्ति भवन पहुंचे.
प्रति किलोवाट 500 रुपए की मांग
यहां सोलर पैनल के कॉन्ट्रैक्ट का काम बिजली कंपनी में डीजीएम हिमांशु अग्रवाल के पास है. वह इन कॉन्ट्रैक्ट को जारी करते हैं. हिमांशु अग्रवाल ने विष्णु लोधी से कहा कि वह हिमांशु यादव से मिल लें. विष्णु लोधी ने हिमांशु यादव से मुलाकात की, तो हिमांशु यादव ने बताया कि प्रति किलोवाट आपको ₹500 देने होंगे. तब आपका कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा. हिमांशु यादव ने बताया था कि यह पैसा हिमांशु अग्रवाल तक पहुंचता है. वह मेरे माध्यम से पैसा लेते हैं."
40 हजार रिश्वत की मांग
विष्णु लोधी ने बताया कि "इस तरह वह लगभग 70 किलो वाट का कॉन्ट्रैक्ट करने गए थे और उनसे लगभग ₹40000 की रिश्वत मांगी गई थी. विष्णु यादव रिश्वत देने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की, लोकायुक्त पुलिस ने हिमांशु यादव को ₹30000 नगद देकर रंगे हाथों पकड़ लिया. हिमांशु यादव ने बताया कि वह यह काम हिमांशु अग्रवाल के कहने पर कर रहा था. विष्णु यादव ने हिमांशु अग्रवाल और अपने बीच की बातचीत भी लोकायुक्त पुलिस को बतौर सबूत दी है."
- "बिल पास कराना है तो 30 हजार जेब में डालो", मैहर CMO को लोकायुक्त ने दबोचा
- किसान से मांगी 3 लाख रुपये रिश्वत, डेढ़ लाख में बात बनी, लोकायुक्त ने खेल बिगाड़ा
रिश्वतखोरी का मामला दर्ज
लोकायुक्त पुलिस की अधिकारी सुरेखा परमार ने बताया कि "हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ रिश्वतखोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जबलपुर में 7000 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए गए हैं. यदि सभी से ₹500 प्रति किलो वाट के हिसाब से रिश्वत ली गई होगी, तो हिमांशु अग्रवाल अब तक लगभग 35 लाख रुपए की रिश्वत ले चुके हैं."