मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन पर एनएसयूआई ने लगाया पेपर लीक का आरोप, जांच की मांग - PHD ENTRANCE EXAM PAPER LEAKED - PHD ENTRANCE EXAM PAPER LEAKED

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन पर एनएसयूआई ने पीएचडी फिजिकल डिपार्टमेंट की प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक करने का आरोप लगाया है. यूनिवर्सिटी ने मामले में जांच करने की बात कही है.

NSUI DEMONSTRATED JIWAJI UNIVERSITY
NSUI ने लगाया पीएचडी एंट्रेंस पेपर लीक करने का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 1:26 PM IST

ग्वालियर:जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन पर एनएसयूआई ने पेपर लीक करने का आरोप लगाया है. एनएसयूआई का आरोप है कि इसी साल 31 मार्च को संपन्न हुई फिजिकल डिपार्टमेंट की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का पेपर एक दिन पहले कुछ लोगों को उपलब्ध कराया गया था. एनएसयूआई के नेताओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.

जीवाजी विश्वविद्यालय के पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के पेपर लीक का आरोप (ETV Bharat)

पीएचडी एंट्रेंस पेपर लीक करने का आरोप

एनएसयूआई ने फिजिकल एजुकेशन की पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा का पेपर लीक से जुड़ा आरोप जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लगाया है. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन शर्मा का आरोप है कि ''जीवाजी यूनिवर्सिटी पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. 31 मार्च 2024 को ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन हुआ था, इस परीक्षा का पेपर 30 मार्च को ही लीक कर दिया था. इसके पुख्ता सबूत भी हमारे पास हैं.''

कार्रवाई और जांच की मांग

जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अरुण चौहान को ज्ञापन के साथ इस पेपर लीक कांड की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होने तत्काल पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा को निरस्त करने की मांग भी की है. वहीं जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अरुण चौहानका कहना है कि ''जो शिकायत और सबूत दिए गए हैं. ऐसे में मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.''

ये भी पढ़ें:

एलएलबी का पेपर आउट, 10 सितंबर को होने वाली थी परीक्षा, 24 अगस्त को ही बांट दिया पेपर

जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचे जीतू पटवारी ने दिया अल्टीमेटम, कहा-एक महीने में जवाब नहीं तो खुद बैठूंगा हड़ताल पर

कुलसचिव को सौंपे सबूत

एनएसयूआई ने पीएचडी एंट्रेंस पेपर लीक से जुड़े व्हाट्सएप चैट को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को सौंपा है. साथ ही यूनिवर्सिटी के कुछ कर्मचारियों-अधिकारियों के नाम भी दिए हैं. ऐसे में कुलसचिव का भी मानना है कि जांच के बाद पीएचडी एंट्रेंस पेपर लीक मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 3, 2024, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details