ग्वालियर :मुरैना के शिवशक्ति कॉलेज का फर्ज़ीवाड़ा सामने आने और जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति के ख़िलाफ़ ईओडब्ल्यू द्वारा केस दर्ज करने के बाद मामला गर्म है. गुरुवार को जीवाजी यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने कुलपति अविनाश तिवारी की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. विश्वविद्यालय परिसर में 2 घंटे तक छात्र नेता बवाल करते रहे.
ईओडब्ल्यू द्वारा केस दर्ज करने के बाद एनएसयूआई आक्रामक
बत दें कि पिछले दिनों जीवाजी विश्विद्यालय की निरीक्षण समिति के दो दर्जन सदयों के साथ कुलपति के खिलाफ ईओडब्लू ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. इसके बाद से लगातार कुलपति विवादों में घिरे नज़र आ रहे हैं. एनएसयूआई भी कुलपति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. जीवाजी विश्विद्यालय पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. कुलपति निवास की नेम प्लेट पर कालिख पोती. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ साथ कुलपति के इस्तीफे की मांग की और विरोध में पुतला दहन किया. विश्वविद्यालय की दीवारों को जगह-जगह काले रंग से कुलपति के खिलाफ लिखा.