मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर-जौरा मेमू ट्रेन का संचालन हुआ शुरू, यात्रियों को किराए और समय से मिली राहत - gwalior jaura MEMU train

Gwalior Jaura MEMU Train: ग्वालियर से जौरा जाने वाले यात्रियों को अब परेशानी नहीं होगी. ग्वालियर से जौरा जाने वाली मेमू ट्रेन को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाई. इस मेमू ट्रेन के चलने यात्रियों का समय और खर्च दोनों बचेगा.

Gwalior Jaura MEMU Train
ग्वालियर-जौरा मेमू ट्रेन का संचालन हुआ शुरू, यात्रियों को किराए और समय से मिली राहत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 7:10 PM IST

मुरैना। ग्वालियर-जौरा के बीच मेमू ट्रेन का संचालन आरंभ हो गया है. इस दौरान मेमू ट्रेन प्रतिदिन जौरा का तीन चक्कर लगाएगी. इस ट्रेन के आरंभ होने से आमजन को समय की बचत के साथ-साथ रुपए की बचत भी होगी. अभी तक ग्वालियर से जौरा तक बस से आने में एक यात्री को सौ रुपए बतौर किराया देना होता था. अब यही यात्रा मात्र 15 रुपए में ही पूरी हो जाएगी. उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल ने ब्राडगेज ट्रेक पर मेमू ट्रेन का जौरा तक संचालन शनिवार से शुरू कर दिया है.

समय और खर्च भी बेहद कम हुआ

मुरैना-जौरा निवासी जलाल खान और जेपी पाराशर ने बताया की 'अभी तक जौरा क्षेत्र के लोगों को ग्वालियर जाने के लिए 50 रुपए देकर पहले मुरैना पहुंचना पड़ता था. बस जौरा से मुरैना तक पहुंचाने का समय लगभग एक घंटा लगाती थी, फिर यहां से 50 रुपए देकर ग्वालियर की बस पकड़ना पड़ती थी और ग्वालियर पहुंचने में भी लगभग एक घंटे का समय लग जाता था. जिसमें उनके 100 रुपए खर्च हो जाते थे. मेमू ट्रेन से यात्री सिर्फ 15 रुपए का टिकट लेकर सीधे ग्वालियर पहुंच सकेंगे. जिसमें उनका समय और पैसा दोनों की बचत होगी. जौरा से सुमावली और बानमोर का किराया 10 रुपए रखा है.

ग्वालियर जौरा मेमू ट्रेन शुरू

ग्वालियर-जौरा के बीच तीन-तीन चक्कर लगाएगी

मुरैना-मेमू ट्रेन नंबर 01893: सुबह 6 बजे ग्वालियर से चलकर सुबह 8 बजे जौरा पहुंचेगी. जौरा से सुबह 8.25 बजे चलकर ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी. ट्रेन नंबर 01895: ग्वालियर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर 1.15 बजे जौरा पहुंचेगी. यही ट्रेन दोपहर 2.10 बजे जौरा से ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी. ट्रेन नंबर 01897: ग्वालियर से शाम 4.25 बजे रवाना होकर जौरा पहुंचेगी.

यहां पढ़ें...

होली पर जाना है घर और चाहिए ट्रेन का कंफर्म टिकट, इन हाईटेक गाड़ियां में फौरन कराएं रिजर्वेशन

खंडवा से 8 साल बाद सनावद के लिए दौड़ी मेमू ट्रेन तो यात्री खुशी से उछल पड़े

विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले उत्तर-मध्य रेल झांसी मंडल ने ब्रॉडगेज ट्रेक पर चल रही आठ डिब्बों की मेमू ट्रेन को ग्वालियर-सुमावली से बढ़ाकर जौरा तक शुरू कर दी. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और जौरा तक की यात्रा की. जौरा रेलवे स्टेशन पर नगरपालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य यात्रियों का स्वागत भी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details