मुरैना। ग्वालियर-जौरा के बीच मेमू ट्रेन का संचालन आरंभ हो गया है. इस दौरान मेमू ट्रेन प्रतिदिन जौरा का तीन चक्कर लगाएगी. इस ट्रेन के आरंभ होने से आमजन को समय की बचत के साथ-साथ रुपए की बचत भी होगी. अभी तक ग्वालियर से जौरा तक बस से आने में एक यात्री को सौ रुपए बतौर किराया देना होता था. अब यही यात्रा मात्र 15 रुपए में ही पूरी हो जाएगी. उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल ने ब्राडगेज ट्रेक पर मेमू ट्रेन का जौरा तक संचालन शनिवार से शुरू कर दिया है.
समय और खर्च भी बेहद कम हुआ
मुरैना-जौरा निवासी जलाल खान और जेपी पाराशर ने बताया की 'अभी तक जौरा क्षेत्र के लोगों को ग्वालियर जाने के लिए 50 रुपए देकर पहले मुरैना पहुंचना पड़ता था. बस जौरा से मुरैना तक पहुंचाने का समय लगभग एक घंटा लगाती थी, फिर यहां से 50 रुपए देकर ग्वालियर की बस पकड़ना पड़ती थी और ग्वालियर पहुंचने में भी लगभग एक घंटे का समय लग जाता था. जिसमें उनके 100 रुपए खर्च हो जाते थे. मेमू ट्रेन से यात्री सिर्फ 15 रुपए का टिकट लेकर सीधे ग्वालियर पहुंच सकेंगे. जिसमें उनका समय और पैसा दोनों की बचत होगी. जौरा से सुमावली और बानमोर का किराया 10 रुपए रखा है.
ग्वालियर-जौरा के बीच तीन-तीन चक्कर लगाएगी
मुरैना-मेमू ट्रेन नंबर 01893: सुबह 6 बजे ग्वालियर से चलकर सुबह 8 बजे जौरा पहुंचेगी. जौरा से सुबह 8.25 बजे चलकर ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी. ट्रेन नंबर 01895: ग्वालियर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर 1.15 बजे जौरा पहुंचेगी. यही ट्रेन दोपहर 2.10 बजे जौरा से ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी. ट्रेन नंबर 01897: ग्वालियर से शाम 4.25 बजे रवाना होकर जौरा पहुंचेगी.