मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंडोखर सरकार की शरण में पहुंचा लूट के आरोपी का पिता, लगाई गुहार- जल्द गिरफ्तार हो जाये बेटा

Robber Father reaches Pandokhar Sarkar: बीते 31 जनवरी को मुरैना में ग्वालियर के सर्राफा व्यापारी के साथ करीब सवा दो करोड़ की लूट हुई थी. मामले में फरार चल रहे आरोपी का पिता पंडोखर सरकार पंडित गुरुशरण की शरण में पहुंचा. बाबा से कहा कि ''उसका बेटा लूट का आरोपी है.'' इसके बाद पंडोखर सरकार ने पूरा चिट्ठा खोल दिया.

Robber Father reaches Pandokhar Sarkar
पंडोखर सरकार की शरण में पहुंचा लूट के आरोपी का पिता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 9:56 PM IST

पंडोखर सरकार की शरण में पहुंचा लूट के आरोपी का पिता

ग्वालियर।आजकल बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री हों या पंडित गुरुशरण महाराज यानि पंडोखर सरकार, भक्त श्रद्धालु इनके दरबार में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं. ख़ास बात यह कि दोनों ही बाबा भक्तों की समस्या को सुनने से पहले ही उनके नाम के पर्चे बनाकर रखते हैं, जिन पर उनकी पीड़ा लिखी होती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पंडोखर सरकार के दरबार में ही एक ऐसा पिता पहुंचा जो अपने ही बेटे की गिरफ़्तारी चाहता था. क्योंकि यह पिता कोई और नहीं बल्कि पिछले दिनों चंबल अंचल के मुरैना जिले में हुई ग्वालियर के सर्राफा व्यापारी से सवा दो करोड़ की लूट करने वाले आरोपी का पिता था.

पिता बोला- बेटे ने लूट की, अब तक पकड़ा नहीं गया

दरबार में जब पंडोखर सरकार ने मंच पर उस बुजुर्ग व्यक्ति से समस्या पूछी तो उसने बताया कि ''उसका बेटा गलत काम में पड़ गया है.'' जब पूछा गया कि किस तरह का गलत काम, तो उसने बताया कि ''बेटा मुरैना में हुई लूट के मामले में फरार चल रहा है. उसने एक सर्राफा व्यापारी से सोने की लूट की है, और वह चाहता है कि उसकी जल्द से जल्द गिरफ़्तारी हो जाए.''

बाबा ने पढ़ाया पर्चा, बताया जेल जाएगा बेटा

इसके बाद पंडोखर धाम के महंत गुरु शरण महाराज ने पर्चा दिखाते हुए बताया कि ''उसके बेटे ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि यह लूट ग्वालियर के राहुल अग्रवाल नाम के व्यापारी के साथ की गई थी. बेटे के ऊपर 20,000 का पुलिस ने ईनाम भी रखा है और जल्द ही उसकी गिरफ़्तारी भी होगी और उसे जेल की सजा भी काटनी पड़ेगी.

Also Read:

जमकर वायरल हो रही बातचीत

आरोपी के पिता और गुरु शरण महाराज के बीच हुई यह पूरी बातचीत लाइव रिकॉर्डिंग में दर्ज हुई और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग पति की हिम्मत और ईमानदारी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं कि जहां गलत काम करने के बाद भी लोग अपने बच्चों को बचाने में लगे रहते हैं, वहीं यह व्यक्ति अपने अपराधी बेटे को सजा दिलवाना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details