ग्वालियर।आजकल बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री हों या पंडित गुरुशरण महाराज यानि पंडोखर सरकार, भक्त श्रद्धालु इनके दरबार में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं. ख़ास बात यह कि दोनों ही बाबा भक्तों की समस्या को सुनने से पहले ही उनके नाम के पर्चे बनाकर रखते हैं, जिन पर उनकी पीड़ा लिखी होती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पंडोखर सरकार के दरबार में ही एक ऐसा पिता पहुंचा जो अपने ही बेटे की गिरफ़्तारी चाहता था. क्योंकि यह पिता कोई और नहीं बल्कि पिछले दिनों चंबल अंचल के मुरैना जिले में हुई ग्वालियर के सर्राफा व्यापारी से सवा दो करोड़ की लूट करने वाले आरोपी का पिता था.
पिता बोला- बेटे ने लूट की, अब तक पकड़ा नहीं गया
दरबार में जब पंडोखर सरकार ने मंच पर उस बुजुर्ग व्यक्ति से समस्या पूछी तो उसने बताया कि ''उसका बेटा गलत काम में पड़ गया है.'' जब पूछा गया कि किस तरह का गलत काम, तो उसने बताया कि ''बेटा मुरैना में हुई लूट के मामले में फरार चल रहा है. उसने एक सर्राफा व्यापारी से सोने की लूट की है, और वह चाहता है कि उसकी जल्द से जल्द गिरफ़्तारी हो जाए.''