ग्वालियर।कहते है हुनर हाथों का मोहताज नहीं होता और इस बात का उदाहरण ग्वालियर की खुशी है. जिनका नाम तो छोटा सा है, लेकिन हुनर तारीफ के काबिल है. 13 साल की खुशी बचपन से ही हाथ पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन पेंटिंग की कला में इस कदर माहिर हैं कि वे कई कंपटीशन जीत चुकी हैं. एमपी राजस्थान में उनका सम्मान हो चुका है. आइये एक नजर डालते हैं ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट पर.
ग्वालियर के नारायण विहार में रहने वाली आरती बराधिया ने कभी नहीं सोचा था कि वे एक दिव्यांग बच्ची को जन्म देंगी, लेकिन भगवान की मर्जी के आगे किसकी चली है. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. जो दोनों हाथों से दिव्यांग थी. एक हाथ की हथेली नहीं थी और दोनों ही हाथ और पैरों की हड्डियां मुड़ी हुई थी, लेकिन कहते हैं बेटियां अपना भाग्य साथ लेकर आती हैं. ठीक वैसा ही हुआ, दिव्यांग होने के बावजूद बेटी खुशी अपने परिवार में खुशियां देने का काम कर रही है. जहां कई लोग हाथ होने के बाद भी पेंटिंग नहीं कर पाते, वहां 13 वर्ष की खुशी अपने मुंह से गजब की पेंटिंग और स्कैचिंग करती है.
पेंटिंग जैसे टफ टास्क को आसानी से करती है खुशी
ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने भी खुशी से उनके इस टैलेंट को लेकर बात की. खुशी बराधिया कहती है कि, वैसे तो मुंह से पेंटिंग करना बहुत मुश्किल टास्क है, लेकिन उनके लिए मुंह में कलम या ब्रश दबाकर पेंटिंग करना अब बहुत आसान हो गया है, क्योंकि उन्हें अब इसकी आदत हो गई है. वे कहती हैं कि,-" जब मैं छोटी थी और मेरी छोटी बहन स्कूल में पढ़ा करती थी, तो मुझे भी लगता था कि स्कूल जाना है मैं जिद करती थी स्कूल के लिए रोया करती थी. तब मां ने पेंटिंग के लिए कलर्स ला कर दिये थे, कि ड्रॉइंग किया करो जो अच्छा लगे"
मुंह से तैयार किए हैं कई हस्तियों के पोट्रेट पेंटिंग्स
शुरू-शुरू में छोटी मोटी चित्रकारी की, जिसके बाद धीरे धीरे आत्मविश्वास बढ़ता गया. पेंटिंग में सुधार होता गया. खुशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई राजनीतिक और सेलिब्रिटी हस्तियों की पेंटिंग्स बनायी हैं.
सामाजिक संदेश को पेंटिंग के रूप में कागज पर उकेरा
वे सामाजिक संदेश देती जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी कलाकृतियां भी कागज पर उकेर चुकी हैं. इसके पीछे की वजह बताते हुए खुशी ने कहा कि,-" बेटियों को लेकर उन्होंने कई पेंटिंग बनायी. जिसके पीछे ये कारण रहा कि आज भी हमारे समाज में बेटियों के साथ अन्याय होता है. उन्हें पढ़ाया लिखाया नहीं जाता. कई बार उनकी पढ़ाई बंद करा दी जाती है. लोग सोचते हैं उनका नाम बेटियां रोशन नहीं कर पायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है, बेटियां भी उनका नाम रोशन करती हैं."
पीएम की तस्वीर भी बनायी, उन्हें गिफ्ट करने का है सपना
खुशी कहती है कि "उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनायी है और उनकी ख्वाहिश है कि वे खुद ये पेंटिंग उन्हें भेंट करना चाहती है, क्योंकि उन्होंने देश के साथ-साथ इस देश की बेटियों के लिए भी बहुत कुछ अच्छा किया है." उन्होंने बताया कि वे ग्वालियर में कई पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है. दतिया जिले में उन्हें दो बार सम्मानित किया गया, एक बार पिछली साल चित्तौड़गढ़ में भी उन्हें पेंटिंग कम्पटीशन में सम्मान दिया गया था.