ग्वालियर। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में शनिवार को हुए हादसे में दंपति की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला राजाबेटी 90 फीसदी से ज्यादा जल गई थी. जबकि उसका पति अवधेश प्रजापति 70 फीसदी से ज्यादा जला हुआ था. दोनों ने ही इलाज के दौरान जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में रविवार को दम तोड़ दिया. प्रशासन ने पति-पत्नी के शव को उनके गृह नगर भिंड के लिए रवाना कर दिया है. इस दुर्घटना में बेटी रेशमा, कुसुम और राज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सिलेंडर ब्लास्ट में माता-पिता की मौत
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला अवधेश प्रजापति मेहनत मजदूरी के लिए ग्वालियर आया था. यहां पानी पुरी का ठेला लगाता था. वो सिंधिया नगर के कच्चे पक्के मकान में अपने तीन बच्चों के परिवार के साथ रहता था. शनिवार को इस हादसे में अवधेश के घर में आग लगी थी. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि हाई टेंशन लाइन की वजह से घर में आग लगी अथवा सिलेंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ. विश्वविद्यालय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सबसे दुखद पहलू ये है कि इन छोटे बच्चों के माता-पिता दोनों ही इस हादसे में काल के गाल में समा गए हैं.
हाई टेंशन लाइन के ब्लास्ट
हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया था. शनिवार दोपहर को उसकी अवधेश की पत्नी घर में खाना बना रही थी. जबकि पति अपना हाथ ठेला ले जाने की तैयारी कर रहा था. अवधेश का कच्चा पक्का मकान है. जिसके छत पर टीने रखी हुई थीं. घर में अवधेश के अलावा उसकी पत्नी गुड्डी बाई बेटी रेशमा, कुसुम और 5 साल का बेटा राज भी मौजूद थे. पड़ोसियों के मुताबिक अवधेश की छत के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरी है. पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि हवा चलने के दौरान कोई प्लास्टिक की वस्तु इन हाई टेंशन वायर से टकरा गई और जो जलती हुई टीन शेड पर गिरी. जिससे टीनशेड में करंट आ गया और घर में तेज धमाके के साथ आग लग गई.