ग्वालियर:डबरा और पंजाब पुलिस की मदद से सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. उम्र कैद की सजा काट रहे जसवंत सिंह की 7 नवंबर की रात हत्या की गई थी. इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी अनमोल सिंह और नवजोत सिंह को पंजाब के फरीदकोट से गिरफ्तार किया है. बताया गया कि आरोपियों पर वहां भी एक हत्या का अपराध दर्ज है. पंजाब में ये दोनों युवक वांटेड है.
हत्या का क्या है कनाडा कनेक्शन
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जसवंत सिंह एक मर्डर केस में कनविक्टेड क्रिमिनल था. जसवंत सिंह ने 2016 में अपनी पत्नी के ममेरे भाई की हत्या की थी. जिसके बाद वह परिवार कनाडा शिफ्ट कर गया था. लेकिन दोनों पक्षों के बीच रंजिश बनी हुई थी. इससे लगता है कि इसी पुरानी रंजिश के कारण यह घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, इसके बाद ही घटना की पूरी जानकारी सामने आएगी.
डबरा में गोली मारकर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat) सीसीटीवी से मिला सुराग
इस घटना की जांच में आसपास के करीब 5 जिलों के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सभी सार्वजनिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए. जिसमें पता चला कि आरोपी टेकनपुर स्थित एक होटल में रुके थे और वारदात के बाद पंजाब भाग गए थे. सीसीटीवी फुटेज के सुराग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए इस बात की पुष्टि हो गई कि, आरोपी पंजाब के हैं. जिसके बाद उन्हें वहां से गिरफ्तार किया गया. वहीं, रविवार को रिमांड ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने फरीदकोट में आरोपियों को पेश किया. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर लाया जाएगा.
'आरोपियों की मदद करने वाले भी होगें आरोपी'
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि "अभी तक के जांच के आधार पर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग है. जसवंत सिंह पुराने केस में कनविक्टेड क्रिमिनल था. वहीं, आरोपियों को ग्वालियर बुलाने, उनके ठहरने की व्यवस्था करने और फरार होने में जिन लोगों ने मदद की है, उनको भी इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा."