ग्वालियर।कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से जुट गई है. अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. कहने को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत और रूट को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की ये बैठक ली जा रही है. लेकिन इसका पूरा फोकस आगामी लोकसभा चुनाव में मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवारों की तलाश भी है जो पार्टी को जीत दिला सकें.
5 घंटे की मैराथन बैठक
इसे लेकर पार्टी के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने करीब 5 घंटे की मैराथन बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और प्रदेश सरकार की 2 महीने की नाकामयाबियों को किस तरह से भुनाया जाए, इस पर विचार मंथन किया. पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि ''पिछले दो महीने के कार्यकाल से प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का चेहरा साफ हो गया है. यह सरकार लाडली बहना के नाम पर सत्ता में आई लेकिन अब महिलाओं के हकों पर उसकी कैंची चलना शुरू हो गई है.''