उज्जैन: नगर निगम की साधारण सभा का सम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया गया. जिसमें शहर के विकास कार्यों, सड़क चौड़ीकरण और मेले के आयोजन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी. लेकिन इस बैठक के बीच में ही हंगामा शुरू हो गया. विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने लंबे समय तक भाषण दिए, इस पर कांग्रेस पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की. जब कांग्रेस के पार्षद बोलना शुरू किये तो विधायक अनिल जैन नींद लेने लगे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
सभी को मिलना चाहिए समान अवसर
दरअसल, उज्जैन नगर की बैठक के दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने लगभग 40 मिनट तक भाषण दिए. इस भाषण में उन्होंने शहर में हो रहे विकास कार्यों और उपलब्धियों पर जोर दिया. ज्यादा समय लेने पर कांग्रेस पार्षदों और नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने आपत्ति जताई. कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में सभी पार्षदों को अपनी बात रखने का समान अवसर मिलना चाहिए. जबकि नहीं दिया गया है.
- उज्जैन में 4 मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर, कोर्ट का स्टे आर्डर हटते ही कार्रवाई
- रायसेन में कबाड़ से बना दिया गया ऑक्सीजन पार्क, देखकर हो जाएंगे अचंभित
नगर निगम महापौर और कमिश्नर के इस्तीफे की मांग
कांग्रेस नेता और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा, "शहर के वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उज्जैन नगर निगम के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. उद्यान बदहाल स्थिति में है. लेकिन विधायक सिर्फ अपनी उपलब्धियों का गुणगान करने में लगे हुए थे. पिछले ढाई साल से कोई नया विकास कार्य शुरू नहीं हुआ. एक भी भूमि पूजन नहीं किया गया. हमने महापौर से इस्तीफे की मांग की है."