ग्वालियर। लोकसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है. दोनों दलों के प्रत्याशी हों या स्टार प्रचारक, एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. ग्वालियर लोकसभा सीट पर भी सभी की निगाहें लगी हैं. टिकट में हुई देरी से प्रचार में पिछड़ी कांग्रेस के लिए कई चुनौतियां हैं. ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. उनके पास जनता तक पहुंचने के लिए समय कम बचा है लेकिन वह कछुए और खरगोश की कहानी सुनाकर खुद को कछुआ बता रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह जितायेगा चुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया. जब ईटीवी भारत ने उनसे सवाल किया कि लोकसभा चुनाव चुनाव जीतने की क्या प्लानिंग है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता एकता और उत्साह के साथ चुनाव लड़ेंगे और इस बात पूरा विश्वास है कि पूरी ताक़त से चुनाव जीतेंगे. प्रवीण पाठक का कहना है कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को अब प्रवीण पाठक बनकर चुनाव लड़ना है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी की तुलना रावण से की
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने बीजेपी की तुलना रावण से की. जब इस बारे में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,-"मैंने कहा था कि रावण रथी.. अरथी रघुवीरा, देख विभीषण हुआ अधीरा, आज भारतीय जनता पार्टी के जो लोग सत्ता के शीर्ष पर बैठे हैं, वे ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिस प्रकार रावण का अहंकार चरम पर था, बीजेपी का अहंकार भी चरम पर है. ये असत्य के मार्ग पर इतने अहंकार में जा रहे हैं कि इनकी हार निश्चित है.