ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शनिवार को भक्ति का जन सैलाब देखने को मिला. क्योंकि शनिवार देर शाम भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे ग्वालियर में निकली. इस मौके पर न सिर्फ श्रद्धालु बल्कि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा के साथ खुद डॉक्टर मोहन यादव भी इस यात्रा का हिस्सा बने.
भक्तिमय नजर आया ग्वालियर
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णा भावना अमृत यानी इस्कॉन के तत्वाधान में शनिवार को ग्वालियर के सनातन धर्म मंदिर मार्ग के GYMC मैदान से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रारंभ की गई. इस यात्रा में ग्वालियर के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ का रथ खींचते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया. यात्रा अचलेश्वर रोड से दाल बाजार होते हुए ऊंट पुल से दौलतगंज और महाराज बड़ा पहुंची. जहां से सराफा बाजार होते हुए हनुमान चौराहा और लक्ष्मीगंज गोयल वाटिका में इसका समापन हुआ.
देर रात रथयात्रा में शामिल हुए सीएम
शनिवार देर रात विजयपुर में सभा समाप्त कर सड़क मार्ग से सीएम डॉ मोहन यादव भी इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए सीधे ग्वालियर के सराफा बाजार पहुंचे. जहां चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में मुख्यमंत्री ने स्वर्ण झाड़ू से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के मार्ग की सफाई की तो वहीं खुद रस्सी पकड़ कर रथ भी खींचा. इस दौरान भक्ति में डूबे नाचते गाते श्रद्धालुओं के बीच सीएम ने रथ पर पहुंच कर भगवान श्री जगन्नाथ की आरती उतारकर अशीर्वाद लिया.
Also Read: |