मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के सबसे बड़े चीता कॉरिडोर का काम शुरू, 3 राज्य हैं शामिल, सिंधिया ने दी जानकारी - 3 STATE FOREST CORRIDOR WORK START

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि चीता कॉरिडोर का काम शुरू हो गया है. इससे जानवरों को उनका प्राकृतिक आवास मिलेगा.

JYOTIRADITYA SCINDIA CONGRATULATE TO MOHAN YADAV BRINGING FOREIGN INVESTMENT
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोहन यादव को विदेश से निवेश लाने पर दी बधाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 9:42 PM IST

ग्वालियर:देश के 3 राज्यों को मिलाकर बन रहे फॉरेस्ट कॉरिडोर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक महत्वपूर्ण और जरूरी प्रोजेक्ट बताया है. उन्होंने कहा कि "जानवरों को अपने शिकार और प्रजनन के लिए एक तरफ से दूसरी तरफ जाना बहुत जरूरी है." वहीं, मध्य प्रदेश में विदेश से करोड़ों के निवेश लाने पर सीएम मोहन यादव को भी बधाई दी.

'चीता कॉरिडोर का काम हुआ शुरू'

राजस्थान के सवाई माधोपुर से लेकर शिवपुरी और उत्तर प्रदेश की सीमा को छूते हुए मंदसौर तक चीता कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "देश के सबसे बड़े फॉरेस्ट कॉरिडोर यानी चीता कॉरिडोर को लेकर काम शुरू हो गया है. इससे हमारे जंगल के जानवरों को उनका नैसर्गिक वातावरण उपलब्ध होगा, जो अद्भुत होगा. जानवरों को घूमने-फिरने, शिकार करने और प्रजनन के लिए एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र जाना-आना अपने आप में महत्वपूर्ण है."

फॉरेस्ट कॉरिडोर का काम हुआ शुरू (ETV Bharat)

प्रदेश में विदेशी निवेश को लेकर सीएम को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विदेश यात्रा के दौरान निवेश को मध्य प्रदेश लाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि "मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुए और यहां उद्योग एवं रोजगार के संसाधन उपलब्ध हों, यही कामना है. ऐसे ही मध्य प्रदेश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे. विदेश यात्रा के दौरान करोड़ों के निवेश लाने पर मैं उन्हें बधाई और शुभकमनाएं देता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details