ग्वालियर। कूनो नेशनल पार्क श्योपुर में खुशी दोगुनी हो गई जब पता चला कि चीता ज्वाला ने तीन नहीं चार शावकों को जन्म दिया है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक चीता ज्वाला ने 20 जनवरी को इन शावकों को जन्म दिया था. मादा चीता ज्वाला दूसरी बार मां बनी है इसके पहले मार्च 2023 में भी ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उसमें से केवल एक ही जिंदा बचा था. कूनो नेशनल पार्क में अब 8 शावक और 13 वयस्क चीते हो गए हैं.
कूनो नेशनल पार्क में खुशी
कूनो नेशनल पार्क में फिर से खुशी आई है. यहां नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 4 चीतों को जन्म देकर खुशी बढ़ा दी है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक, ज्वाला ने 20 जनवरी को इन शावकों को जन्म दिया. हालांकि मंगलवार को जन्मे शावकों की संख्या 3 बताई गई थी, लेकिन बुधवार को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि ज्वाला ने तीन नहीं बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है.फिलहाल सभी शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं.डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है.