ग्वालियर। कांग्रेस में अकसर गुटबाजी की तस्वीरें सामने आती रहती हैं, लेकिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आगामी कार्यक्रम को लेकर बुलायी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच एक टकराव देखने को मिला. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नजरअंदाजी पर दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी.
न्याय यात्रा को लेकर बुलाई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
असल में मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश कर चुकी है. इस यात्रा के दूसरे दिन ही राहुल गांधी बीच में ही विराम देकर पटना चले गये. ऐसे में आगे की यात्रा को लेकर तय रूट और प्लान के बारे में जानकारी देने के लिए कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेता शामिल हुए.
जीतू पटवारी ने बताया न्याय यात्रा का कार्यक्रम
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगामी कार्यक्रम बताया. जो 4 मार्च से दोबारा जारी रहेगा, उन्होंने बताया कि ये यात्रा सोमवार को शिवपुरी, गुना और उसके बाद ब्यावरा और वहां जो छोटे-छोटे स्थान हैं. वहां होते हुए ब्यावरा के आगे नाईट स्टे होगा. इसके बाद 5 मार्च को चलेंगे तो शाजापुर, मक्सों होते हुए उज्जैन यहां राहुल गांधी रात रुकेंगे. जीतू पटवारी ने कहा कि उज्जैन के बाद 6 मार्च को यात्रा उज्जैन, बड़नगर तहसील, फिर बदनावर, रतलाम और फिर सैलाना पहुंचेगी. यहां से आगे यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.