मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के बीच तकरार!, आखिर क्या हुआ कि पूर्व CM ने मंच पर ही कस दिया तंज - bharat jodo nyay yatra in mp

Dispute Between Digvijay And Jitu: दिग्विजय सिंह हो या जीतू पटवारी कांग्रेस में इन दोनों ही दिग्गजों में वर्चस्व अकसर देख जाता है. हालांकि ग्वालियर में हुई कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन दोनों नेताओं के बीच तकरार दिखाई दे गई.

dispute between digvijay and jitu
दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के बीच तकरार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 7:48 PM IST

दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के बीच तकरार

ग्वालियर। कांग्रेस में अकसर गुटबाजी की तस्वीरें सामने आती रहती हैं, लेकिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आगामी कार्यक्रम को लेकर बुलायी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच एक टकराव देखने को मिला. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नजरअंदाजी पर दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी.

न्याय यात्रा को लेकर बुलाई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

असल में मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश कर चुकी है. इस यात्रा के दूसरे दिन ही राहुल गांधी बीच में ही विराम देकर पटना चले गये. ऐसे में आगे की यात्रा को लेकर तय रूट और प्लान के बारे में जानकारी देने के लिए कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेता शामिल हुए.

ग्वालियर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जीतू पटवारी ने बताया न्याय यात्रा का कार्यक्रम

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगामी कार्यक्रम बताया. जो 4 मार्च से दोबारा जारी रहेगा, उन्होंने बताया कि ये यात्रा सोमवार को शिवपुरी, गुना और उसके बाद ब्यावरा और वहां जो छोटे-छोटे स्थान हैं. वहां होते हुए ब्यावरा के आगे नाईट स्टे होगा. इसके बाद 5 मार्च को चलेंगे तो शाजापुर, मक्सों होते हुए उज्जैन यहां राहुल गांधी रात रुकेंगे. जीतू पटवारी ने कहा कि उज्जैन के बाद 6 मार्च को यात्रा उज्जैन, बड़नगर तहसील, फिर बदनावर, रतलाम और फिर सैलाना पहुंचेगी. यहां से आगे यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.

यहां पढ़ें...

चंबल में BJP पर गरजे राहुल गांधी, देश में अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध जारी

न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने भीड़ से 4 लोगों को जीप पर बिठाया, फिर पूछा- देश में पिछड़ों की आबादी कितनी

दिग्विजय सिंह को बर्दाश्त नहीं हुई राघौगढ़ की नजरअंदाजी

इस पूरे कार्यक्रम विवरण में जीतू पटवारी द्वारा राज्यसभा सांसद दिग्विजय की विरासत और क्षेत्र राघौगढ़ को नजरअंदाज करना दिग्विजय सिंह से बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने माइक हाथ में लेते हुए सभी के बीच कहा कि "राहुल गांधी की यात्रा का जो कार्यक्रम बताया गया. उसमें गुना और ब्यावरा के बीच एक छोटी सी जगह राघौगढ़ भी आती है. जहां राहुल गांधी की पब्लिक मीटिंग होगी. वहां सब लोग आमंत्रित हैं" दिग्विजय सिंह की इस प्रतिक्रिया के बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि शायद कांग्रेस में एक बार फिर सबकुछ ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details