बालोद : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने गुरुर के थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे और देवी के तहसीलदार नीलकंड जनबंधु को सस्पेंड किया है. दिनेश कुर्रे पर लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल नहीं करने और तहसीलदार को लेनदेन के मामले में निलंबित किया गया है.
स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत :आपको बता दें कि गृहमंत्री विजय शर्मा एक दिवसीय बालोद दौरे पर थे.इस दौरान मंत्री के सामने स्थानीय लोगों ने शिकायतों का पुलिंदा रख दिया.इसे देखते ही मंत्री का दिमाग ठनका.जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की.गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि थानेदार सटोरियों के साथ उठते बैठते हैं.इस दौरान आरक्षकों ने भी थानेदार को लेकर अपनी व्यथा गृहमंत्री से कही.इससे पहले भी बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद कुंती सिंह ने अपनी शिकायत और कार्रवाई न किए जाने संबंधित बातों को गृह मंत्री के सामने रखा था.बीजेपी के वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू ने थाना प्रभारी की शिकायत गृहमंत्री से की थी.जिसके बाद मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और तहसीलदार को निलंबित कर दिया.इस दौरान गृहमंत्री ने नक्सल मोर्चे पर डटे जवानों की सराहना की.साथ ही कार्रवाई जारी रहने की बात कही.