गुरुग्राम: मैट्रिमोनियल साइट के जरिए अगर आप भी जीवन साथी को खोज रहे हैं, तो सावधान हो जाए. एक छोटी सी गलती आपको भारी पड़ सकती है. दरअसल साइबर ठग ओरिजनल नाम से फर्जी मैट्रिमोनियल साइट तैयार कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने किया है.
मैट्रिमोनियल साइट से साइबर ठगी: 4 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के शख्स ने गुरुग्राम साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 2 दिसंबर को उसके बैंक अकाउंट से Shaadi.Com के नाम पर 1988 रुपये ऑटो डेबिट हो गए थे. लिहाजा Auto pay option को बंद करने के लिए उसने गूगल पर Shaadi.com के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा. इस दौरान फर्जी वेबसाइट का नंबर शख्स को मिल गया.
1 आरोपी गिरफ्तार: कॉल करने पर खुद को कस्टमर केयर कर्मचारी बताने वाले शख्स ने नेटवर्क इश्यू बताया और शख्स को व्हाट्सएप के जरिए कॉल कर उसके बैंक अकाउंट की जानकारी ली. इससे पहले शख्स को संदेह होता उसके अकाउंट से 5 लाख रुपये कट चुके थे. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन, 8 आधार कार्ड, 6 एटीएम/क्रेडिट कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद हुआ है.