फरीदाबाद: वीरवार को फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों की परीक्षा हुई. हेड कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर (SHO), पुलिस चौकी, पुलिस थाना और महिला थाना के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने ये परीक्षा दी. परीक्षा की शुरुआत फरीदाबाद सेंट्रल जोन से की गई. सेंट्रल जोन की डीपी उषा देवी और एसीपी सेंट्रल विनोद कुमार के नेतृत्व में इस परीक्षा का आयोजन किया गया.
फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों की परीक्षा: ईटीवी भारत से बातचीत में सेंट्रल जोन के एसीपी विनोद कुमार ने बताया "नए कानून की जानकारी देने और नए कानून के बारे में हमारे अधिकारी जानते हैं कि नहीं, इसको लेकर विशेष अभियान के तहत हेड कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर (SHO) रैंक के अधिकारियों का एग्जाम लिया गया. ये परीक्षा 50 नंबर की है. जिसमें 25 नंबर लाना अनिवार्य है. सभी प्रश्न टिक मार्क हैं."
फेल होने वालों की दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग: उन्होंने कहा "इस एग्जाम का मकसद क्वालिटी इन्वेस्टिगेशन को सुधारना है. इससे ये भी पता चलेगा कि पुलिसकर्मी नए कानून के बारे में कितना जानते हैं. फिलहाल सेंट्रल जोन के पुलिस कर्मियों का एग्जाम लिया गया है. आने वाले समय में अलग-अलग जोनों के पुलिस कर्मियों का एग्जाम लिया जाएगा. इस एग्जाम में जो फेल होता है. उन पुलिस कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी."
नए कानून की दी जाएगी जानकारी: एसीपी विनोद कुमार ने कहा "परीक्षा में फेल होने वाले पुलिसकर्मियों को नए कानूनों की जानकारी देने के लिए अलग से क्लास लगाई जाएगी. जिसमें उनको नए कानून के बारे में बारीकी से बताया जाएगा. आगे भी अपडेट और रिफ्रेश करने के लिए इस तरह का एग्जाम का आयोजन किया जाएगा, ताकि पुलिसकर्मी जो भी कानून बने हैं. उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर सकें और बढ़िया तरीके से जनता के लिए काम कर सकें."