गुरुग्राम: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में 15 सिंतबर को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया था, जिसमें एक बाइक सवार रॉंग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार SUV से टकरा गया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी. इसके बाद गिरफ्तार किए गए कार सवार को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. ठीक उसी तरह, जैसे कुछ महीनों पहले पूणे में पोर्शा हादसे के बाद फूटा था. लोग पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ यूजर्स आरोपी का पॉलटिकल कनेक्शन भी ढूंढ रहे हैं.
इस मामले में अब आरोपी का मां ने पुलिस से सवाल किया है कि उन्हें न्याय चाहिए. उनका कहना है कि "मेरा बेटा चला गया, लेकिन आरोपी को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया. पुलिस और सिस्टम हमारी मदद क्यों नहीं कर रहा है ? मेरी यही मांग है कि मेरे बच्चे को इंसाफ मिले. एक गलत इंसान ने मेरे बच्चे को मार दिया. पुलिस ने उसे क्यों छोड़ा ? मेरा बच्चा चला गया लेकिन वो (आरोपी) उस रात आराम से सोया. हम बीमार मां-बाप की सेवा करने वाला और छोटी बहन को पालने वाला हमारा बच्चा चला गया." ये कहते-कहते मृतक अक्षत की मां फूट-फूटकर रोने लगती है. इस मामले में सोशल मीडिया पर भी लोग नाराजगी जता रहे हैं. कई यूजर्स आरोपी का पॉलटिकल कनेक्शन ढूंढ रहे हैं.