बिलासपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 11 वें दीक्षांत समारोह में शिकरत करेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे से पहले उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम जारी किया गया है. दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के चौक चौबंद इंतजाम बिलासपुर और विश्वविद्यालय परिसर में किए गए हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अपनी तैयारियों में जुटा है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को भी गाइड लाइन विश्वविद्यायल की ओर से जारी गई है.
गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह कल, उपराष्ट्रपति होंगे शामिल - GURU GHASIDAS CENTRAL UNIVERSITY
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट प्रोग्राम जारी किया गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 14, 2025, 8:33 PM IST
दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तय कार्यक्रम के मुताबिक कल दोपहर 12.10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे और दोपहर 2.00 बजे रायपुर एयरपोर्ट आएंगे. उपराष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 2.10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर 2.50 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के समीप हेलीपेड पर उतरेंगे. उपराष्ट्रपति दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तक गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिकरत करेंगे.
राज्यपाल रमेन डेका भी रहेंगे मौजूद: उपराष्ट्रपति 4.00 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय से हेलीपेड के लिए रवाना होंगे और 4.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दीक्षांत समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल रमेन डेका एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे.