ETV Bharat / state

कोरबा में तिल लाडू कप, मंत्री केदार कश्यप पहुंचे, सहकारी बैंक में कैश की किल्लत पर कही ये बड़ी बात - MINISTER KEDAR KASHYAP

वन मंत्री केदार कश्यप ने देवपहरी में विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया.

MINISTER KEDAR KASHYAP
कोरबा में तिल लाडू कप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 12:25 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 1:29 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप मंगलवार को कोरबा दौरे पर रहे. वे कोरबा ब्लॉक के देवपहरी गांव में गौ मुखी सेवाधाम की ओर से आयोजित तिल लाडू ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए.

करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत: देवपहरी में वन मंत्री कश्यप ने वन विभाग और जलसंसाधन विभाग के अंतर्गत लाखों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. आज हुए शिलान्यास और भूमिपूजन से इस क्षेत्र में नए कार्यों की सौगात मिल रही है. इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.

कोरबा में मंत्री केदार कश्यप (ETV Bharat Chhattisgarh)

तिल लाडू कप में केदार कश्यप: मंत्री केदार कश्यप ने तिल लाडू कप के आयोजन को लेकर कहा कि गौ मुखी सेवा धाम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के कल्याण के लिए काम किया जा रहा है. शिक्षा से जोड़कर उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है. संस्कृति से जोड़ते हुए समाज के विकास में जोड़ने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने संस्था के काम को सराहते हुए सहयोग करने की बात कही. मंत्री कश्यप ने रस्साकशी,कबड्डी, तीरंदाजी के विजेताओं का सम्मान किया. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.

वन विभाग के कार्यों का शिलान्यास: मंत्री केदार कश्यप ने देवपहरी में वन विभाग अंतर्गत पांच करोड़ 89 लाख के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया. जिसमें कोरबा, केंदई, पसरखेत, जटगा, चैतमा, करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन मार्ग रपटा, जल स्त्रोत, पुलिया, वॉच टॉवर, आवास निर्माण सहित वन्य जीव संरक्षण की दिशा में कई कार्य शामिल हैं. वहीं जलसंसाधन विभाग अंतर्गत 17 कार्य 7633.62 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया.

प्रदूषण कम करने लगा रहे पेड़: कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कोरबा में प्रदूषण के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए हम एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहे हैं. लगातार देश के प्रधानमंत्री यह संदेश दे रहे हैं. यह केवल सरकार की योजना नहीं है. व्यक्तिगत तौर पर भी इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. केदार कश्यप ने कहा कि ''मुझे खुशी है कि लगातार इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में हमारे क्षेत्र को और भी संरक्षित करके वनों का संरक्षण करेंगे.''

सहकारी बैंक में कैश किल्लत के दोषियों पर होगी कार्रवाई: कोरबा के सहकारिता सहकारी बैंक में कैश के किल्लत और किसानों द्वारा बैंक प्रबंधन पर कैश देने के बदले कमीशन मांगने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कोई जानकारी हो तो उपलब्ध कराया जाय, निश्चित तौर पर इसमें दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए दावेदार सक्रिय, महासमुंद से जानिए किसने की दावेदारी
कोरबा में दंगल, देश भर से आए पहलवानों ने लगाए दांव पेंच
जशपुर में कंवर सम्मेलन, सीएम साय ने की ये बड़ी घोषणाएं

कोरबा: छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप मंगलवार को कोरबा दौरे पर रहे. वे कोरबा ब्लॉक के देवपहरी गांव में गौ मुखी सेवाधाम की ओर से आयोजित तिल लाडू ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए.

करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत: देवपहरी में वन मंत्री कश्यप ने वन विभाग और जलसंसाधन विभाग के अंतर्गत लाखों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. आज हुए शिलान्यास और भूमिपूजन से इस क्षेत्र में नए कार्यों की सौगात मिल रही है. इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.

कोरबा में मंत्री केदार कश्यप (ETV Bharat Chhattisgarh)

तिल लाडू कप में केदार कश्यप: मंत्री केदार कश्यप ने तिल लाडू कप के आयोजन को लेकर कहा कि गौ मुखी सेवा धाम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के कल्याण के लिए काम किया जा रहा है. शिक्षा से जोड़कर उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है. संस्कृति से जोड़ते हुए समाज के विकास में जोड़ने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने संस्था के काम को सराहते हुए सहयोग करने की बात कही. मंत्री कश्यप ने रस्साकशी,कबड्डी, तीरंदाजी के विजेताओं का सम्मान किया. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.

वन विभाग के कार्यों का शिलान्यास: मंत्री केदार कश्यप ने देवपहरी में वन विभाग अंतर्गत पांच करोड़ 89 लाख के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया. जिसमें कोरबा, केंदई, पसरखेत, जटगा, चैतमा, करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन मार्ग रपटा, जल स्त्रोत, पुलिया, वॉच टॉवर, आवास निर्माण सहित वन्य जीव संरक्षण की दिशा में कई कार्य शामिल हैं. वहीं जलसंसाधन विभाग अंतर्गत 17 कार्य 7633.62 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया.

प्रदूषण कम करने लगा रहे पेड़: कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कोरबा में प्रदूषण के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए हम एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहे हैं. लगातार देश के प्रधानमंत्री यह संदेश दे रहे हैं. यह केवल सरकार की योजना नहीं है. व्यक्तिगत तौर पर भी इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. केदार कश्यप ने कहा कि ''मुझे खुशी है कि लगातार इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में हमारे क्षेत्र को और भी संरक्षित करके वनों का संरक्षण करेंगे.''

सहकारी बैंक में कैश किल्लत के दोषियों पर होगी कार्रवाई: कोरबा के सहकारिता सहकारी बैंक में कैश के किल्लत और किसानों द्वारा बैंक प्रबंधन पर कैश देने के बदले कमीशन मांगने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कोई जानकारी हो तो उपलब्ध कराया जाय, निश्चित तौर पर इसमें दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए दावेदार सक्रिय, महासमुंद से जानिए किसने की दावेदारी
कोरबा में दंगल, देश भर से आए पहलवानों ने लगाए दांव पेंच
जशपुर में कंवर सम्मेलन, सीएम साय ने की ये बड़ी घोषणाएं
Last Updated : Jan 15, 2025, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.