बीकानेर. गुप्त नवरात्र में तंत्र साधना और मंत्र सिद्धि के लिए मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है. गुप्त नवरात्र में शक्ति साधना का संपादन आसानी से घर में ही किया जा सकता है. इस महाविद्याओं की साधना के लिए यह सबसे अच्छा समय होता है. गुप्त व चमत्कारिक शक्तियां प्राप्त करने का यह श्रेष्ठ अवसर होता है.
मां कुष्मांडा की ऐसे करे पूजा : इस दिन लोग नवरात्र की तरह मां कुष्मांडा की पूजा करते हैं. वही, तंत्र और मंत्र सिद्धि के लिए मां भुवनेश्वरी की महाविद्या की पूजा की जाती है. मां कुष्मांडा को सफेद कोहड़ा, फल, सूखे मेवे और सौभाग्य का सामान अर्पित कर मां को हलवे और दही का भोग लगाना चाहिए. नवरात्र के चौथे के दिन सबसे महत्वपूर्ण अनाहत चक्र को जागृत किया जाता है. जो हमारा मिलन हमारी आत्मा से करवाता है. इस चक्र के जागरण से किसी भी चीज के प्रति उत्पन्न डर खत्म होता है और व्यक्ति में ईमानदारी की भावना का विकास होता है.