बालोद :जिले के गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भरदाकला स्थित उच्च्तर माध्यमिक शाला में अव्यवस्था से बच्चे परेशान हैं. उचित संख्या में कमरे की कमी के चलते छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. पिछले कई दिनों से अतिरिक्त कमरे निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन निर्माण शुरु नहीं किया गया.
स्कूल में अतिरिक्त कमरे बनाने की मांग : ग्राम भरदकला के उच्चतर माध्यमिक शाला में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 48 लाख की लागत से 6 अतिरिक्त कमरे बनाए जाने हैं. इस वजह से पुराने कमरों को तोड़ कर नया बनाया जाना है. मगर अब तक काम चालू नहीं हुआ है. इस वजह से छात्रों को बैठने में दिक्कत हो रही है और पढ़ाई सही से नहीं हो पा रही थी.
स्कूली बच्चों संग धरने पर बैठे विधायक : इस संबंध में गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने 1 सप्ताह पहले प्रशासन को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत भी कराया था. बावजूद इसके प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. इससे नाराज ग्रामीणों, स्कूली बच्चों संग गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.