मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में उड़नदस्ते के लीडर को गुंडों ने घेरा, बेरहमी से पीटा, छिपकर तमाशा देखते रहे साथी - Attack On Krishi Mandi Team - ATTACK ON KRISHI MANDI TEAM

गुना-शिवपुरी हाईवे पर टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे कृषि मंडी के उड़नदस्ते पर गुंडों ने हमला कर दिया. उड़नदस्ते में शामिल मंडी सब इंस्पेक्टर को 10 से 12 गुंडों ने बेरहमी से पीटा. इस दौरान उड़नदस्ते टीम के अन्य सदस्य पास के एक ढाबे में छिप गए और एसआई को पिटते देखते रहे.

Attack On Krishi Mandi Team
शिवपुरी में कृषि मंडी की टीम पर जानलेवा हमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 1:34 PM IST

शिवपुरी।जिले कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी कर की टीम पर जानलेवा हमला हुआ. ग्वालियर चंबल संभाग के उड़नदस्ते पर जीप में सवार होकर पहुंचे गुंडों ने हमला किया. इस दौरान मंडी कर्मचारियों ने अपनी जान भागकर बचाई. लेकिन अनाज मंडी का एसआई भागने में सफल नहीं हो पाया. बदमाशों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. इस दौरान अन्य कर्मचारी एएसआई को पिटता हुआ देखते रहे.

पूरनखेड़ी टोलप्लाजा के पास किया हमला

बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग का उड़नदस्ता मंडी कर की चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग शुक्रवार की रात पूरनखेड़ी टोलप्लाजा के पास कर रहा था. इसी दौरान शिवपुरी से गुना की ओर मूंगफली दाना भरकर ले जा रहे एक ट्रक को रोका गया. बताया गया कि ट्रक ड्राइवर के पास मंडी कर से जुड़ा हुआ अनुज्ञया पत्र नहीं थी. इसके चलते ट्रक को कार्रवाई की जद में लिया जा रहा था. इसी बीच एक ब्लैक कलर की जीप में सवार होकर कुछ लोग आए. इन गुंडों ने हमला कर दिया.

शिवपुरी में मंडी सब इंस्पेक्टर को बेरहमी से पीटा (ETV BHARAT)

उड़नदस्ते की टीम भागकर ढाबे में छिपी

मंडी इंस्पेक्टर पर हमला होते ही उड़नदस्ते की टीम भाग खड़ी हुई. लेकिन मंडी बोर्ड का एसआई विकास पुत्र बाबू लाल शर्मा को हमलावरों ने पकड़ लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. टीम के अन्य सदस्य भागकर पास के होटल में छिप गए थे. जीप में सवार होकर आये बदमाश मूंगफली से भरे ट्रक छुड़ाने आये थे. बाद में मारपीट के बाद वह ट्रक को अपने साथ ले गए. सूचना के बाद मौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंची. लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

पति पर पत्नी और बेटा-बेटी पर हमले का आरोप, बेटे की मौत, वजह जान चौंक जाएंगे

फिल्मी स्टाइल में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसे हथियारों से लैस बदमाश, जांघ पर गोली और सिर पर मारी तलवार

घायल एसआई को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

घायल एसआई को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां मंडी के सचिव देवेंद्र सिंह जादोंन आदि अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए. बाद में एसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंडी बोर्ड के एसआई विकास शर्मा ने बताया "उन्हें चेंकिग के लिए भेजा गया था. चेकिंग के दौरान मूंगफली से भरा ट्रक रोका गया. इसी दौरान दीपू तोमर ट्रक को छुड़वाने आया गया. उसके द्वारा मारपीट की गई." इस मामले में लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी का कहना है "जिस जीप में सवार होकर बदमाश आए. वह किसी दीपक तोमर के नाम है. मंडी बोर्ड के एसआई विकास शर्मा ने भी मारपीट करने वालों में दीपू तोमर का नाम बताया है. पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details