शिवपुरी।जिले कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी कर की टीम पर जानलेवा हमला हुआ. ग्वालियर चंबल संभाग के उड़नदस्ते पर जीप में सवार होकर पहुंचे गुंडों ने हमला किया. इस दौरान मंडी कर्मचारियों ने अपनी जान भागकर बचाई. लेकिन अनाज मंडी का एसआई भागने में सफल नहीं हो पाया. बदमाशों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. इस दौरान अन्य कर्मचारी एएसआई को पिटता हुआ देखते रहे.
पूरनखेड़ी टोलप्लाजा के पास किया हमला
बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग का उड़नदस्ता मंडी कर की चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग शुक्रवार की रात पूरनखेड़ी टोलप्लाजा के पास कर रहा था. इसी दौरान शिवपुरी से गुना की ओर मूंगफली दाना भरकर ले जा रहे एक ट्रक को रोका गया. बताया गया कि ट्रक ड्राइवर के पास मंडी कर से जुड़ा हुआ अनुज्ञया पत्र नहीं थी. इसके चलते ट्रक को कार्रवाई की जद में लिया जा रहा था. इसी बीच एक ब्लैक कलर की जीप में सवार होकर कुछ लोग आए. इन गुंडों ने हमला कर दिया.
उड़नदस्ते की टीम भागकर ढाबे में छिपी
मंडी इंस्पेक्टर पर हमला होते ही उड़नदस्ते की टीम भाग खड़ी हुई. लेकिन मंडी बोर्ड का एसआई विकास पुत्र बाबू लाल शर्मा को हमलावरों ने पकड़ लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. टीम के अन्य सदस्य भागकर पास के होटल में छिप गए थे. जीप में सवार होकर आये बदमाश मूंगफली से भरे ट्रक छुड़ाने आये थे. बाद में मारपीट के बाद वह ट्रक को अपने साथ ले गए. सूचना के बाद मौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंची. लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे.