गुना:मध्यप्रदेश के गुना जिले में बीते दिनों एक 8 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि, ''आरोपी ने पहले पुलिस को देखकर गोलियां चलाईं, जिसके जवाबी हमले में पुलिस ने गोली चलाई जो उसके पैर में लगी है.''
8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
बता दें कि, 6 नवम्बर की रात लगभग 9 बजे म्याना थाना क्षेत्र के जंगल में एक 8 वर्षीय बालिका निर्वस्त्र और गंभीर हालत में पुलिस को मिली थी. जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरु की. आरोपी पर एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जिसे आईजी ने बढ़ाकर 25 हजार कर दिया था.
शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी के पैर में लगी गोली (ETV Bharat) पुलिस को देख भागा आरोपी
रविवार को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अगरा-भदौरा रोड पर केदारनाथ के जंगलों में छुपा हुआ है. जिसके बाद आरोपी की धड़पकड़ के लिए म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे और उनकी टीम जंगल पहुंची. अगरा-भदौरा रोड पर पुलिस का मूवमेंट देखकर आरोपी ने एबी रोड की तरफ भागने का प्रयास किया. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने बिना देर किए गोली चला दी, जो आरोपी के पैर पर जाकर लगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी नेशनल हाइवे क्रमांक 46 की ओर जा रहा था. जहां से वो ट्रक या बस पकड़कर कहीं बाहर भागने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गोली मारकर दबोच लिया.
पुलिस का दावा, आरोपी ने की पहले फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, ''जंगल में आरोपी की उपस्थिति की सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की. लेकिन जैसे ही पुलिस का आरोपी से सामना हुआ, उसने अपने पास मौजूद हथियार से दो राउंड फायर किए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी के सीधे पैर में लग गई और वह बुरी तरह से घायल हो गया.''
आरोपी के पैर में लगी गोली, इलाज जारी
गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि, ''आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.'' एसपी ने बताया कि, ''केदारनाथ के जंगलों में पुलिस और आरोपी का आमना-सामना हुआ, आरोपी के पास एक हथियार था, उसने दो राउंड फायर किए. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई. फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी से दो प्रमुख मामलों का भी खुलासा हुआ है. आरोपी पर पहले से 6 मामले दर्ज हैं.''