मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना में मैराथन दौड़ का आयोजन, पुरुष वर्ग में अनिकेत तो महिला वर्ग में ललिता सेलर ने मारी बाजी - Aniket first in men category

Marathon Race in Guna : गुना में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. सांसद केपी यादव की ओर से आयोजित इस दौड़ में पहले स्थान पर आने वाले विजेता को 11 हजार रुपये नगद इनाम दिया गया.

1700 participants included
1700 प्रतिभागी मैराथन दौड़ में हुए शामिल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 5:39 PM IST

गुना में मैराथन दौड़ का आयोजन

गुना। शहर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. सांसद केपी यादव की ओर से इस दौड़ का आयोजन किया गया. रविवार सुबह 7 बजे पीजी कॉलेज गुना से इसकी शुरुआत की गई. सांसद ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को शुरू किया एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वह भी दौड़े. यह मैराथन दौड़ 8 किलोमीटर की थी.

मैराथन दौड़ का आयोजन

गुना में रविवार सुबह 7 बजे पीजी कॉलेज में सैकड़ों युवक-युवतियां मैराथन दौड़ में शामिल होने पहुंचे. जिसमें लगभग 1700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 1800 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था.

मैराथन दौड़ की इनामी राशि

आयोजन में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 तथा तृतीय पुरस्कार 3100 रुपये का रखा गया था. प्रथम दस आने वाले बालक और बालिका वर्ग के अलग-अलग प्रतिभागियों को स्मार्ट वॉच प्रदान की गई एवं मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को आकर्षक टी-शर्ट उपहार स्वरूप भेंट की गई.

8 किमी की मैराथन दौड़ के विजेता

मार्ग में प्रतिभागियों के लिए अलग अलग चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे जिन पर टोकन दिए जा रहे थे और प्रतिभागी आगे बढ़ते जा रहे थे. 8 किमी की मिनी मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में अनिकेत मीणा प्रथम स्थान,राहुल प्रजापति द्वितीय स्थान तथा अजित लोधी तृतीय स्थान पर रहे. ऐसे ही महिला वर्ग में ललिता सेलर प्रथम,प्रगति सोलंकी द्वितीय तथा सिमरन खान तृतीय स्थान पर रहीं. इन सभी प्रतिभागियों को सांसद केपी यादव की धर्मपत्नी डॉ अनुराधा यादव ने पुरस्कार प्रदान करते हुए विजेताओं का उत्साह वर्धन किया. नगर के अनेक समाजसेवियों ने धावकों के लिए रास्ते में फल, फूल, पानी का इंतजाम किया था.

ये भी पढ़ें:

12 किलोमीटर लगातार दौड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया, फिटनेस देख परदेस फेम महिमा चौधरी हो गईं हैरान

टीकमगढ़ में मैराथन दौड़ के साथ हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

'आत्मनिर्भर विकसित भारत बनाना है'

इस अवसर पर सांसद केपी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के संकल्प को हमें मिलकर पूरा करते हुए एक 'आत्मनिर्भर विकसित भारत' बनाना है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए एक साथ एक दिशा में चलना होगा. उन्होंने कहा कि निश्चित ही आने वाले सन 2047 तक एक विकसित भारत का निर्माण होगा और भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने का हमारा स्वप्न साकार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details