हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में लगता है बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. अभी हरिद्वार के सबसे रिहायशी इलाके में हुई श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में डकैती की घटना सुलझी भी नहीं थी, कि आज सुबह फिर से अवधूत मंडल आश्रम और शंकर आश्रम के बीच एक वारदात हो गई. मॉर्निंग वॉक करने जा रही महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है.
हरिद्वार में महिला की चेन छीनी:प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह महिला मॉर्निंग वॉक करने जा रही थी. तभी दो व्यक्ति बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर आए. उन्होंने महिला की चेन खींच ली. महिला ने शोर मचाया तो, वहां से गुजर रहे व्यापारी मुकेश सैनी ने उनको पकड़ने का प्रयास किया. दुस्साहसी चेन लुटेरों ने मुकेश सैनी पर फायर झोंक दिया. संयोग रहा कि मुकेश सैनी बाल बाल बच गए. उसके बाद भी मुकेश सैनी ने उठकर फिर दौड़ते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. इस पर मुकेश सैनी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
पुलिस को सीसीटीवी का भरोसा:पुलिस का कहना है कि फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही हमारे द्वारा लगातार ज्यादातर पोस्टों पर नाकाबंदी की गई है. जल्द ही चेन स्नेचर्स को पकड़ लिया जाएगा.
दो दिन पहले ज्वेलरी शो रूम में पड़ा डाका: गौरतलब है कि हरिद्वार के सबसे रिहायशी इलाके रानीपुर मोड़ क्षेत्र के श्री बालाजी ज्वेलर्स में रविवार को दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी. जानकारी के अनुसार 6 डकैतों ने पहले दुकान के अंदर घुसकर मिर्ची वाले स्प्रे छिड़के. इसके बाद बंदूक से फायर झोंका. इसके बाद चोरों ने ज्वेलर्स शोरूम में डकैती डाली. डकैत करीब 5 करोड़ की ज्वेलरी और रुपए लूट ले गए.
रुड़की में मंदरों में चोरी: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर तीन मंदिरों में चोरी ने दानपात्राों पर हाथ साफ किया है. हालांकि चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस को मंदिरों में हुई चोरियों के मामले में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हथियारबंद बदमाशों का आतंक, ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े की करोड़ों की लूट, मचा हड़कंप