झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम, जमीन के नीचे छिपाए पांच केन बम बरामद - BOMBS RECOVERED IN JHARKHAND

झारखंड में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई है. जमीन के नीचे छिपाए पांच केन बम बरामद किए गए हैं.

Bombs recovered in Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By IANS

Published : Nov 27, 2024, 7:03 PM IST

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है. पुलिस ने हरिणाखांड़ जंगल के रास्ते में जमीन के नीचे लगाए गए पांच केन बम बरामद किए हैं. सभी बम दो-दो किलोग्राम की क्षमता वाले थे.

बताया गया कि गुमला जिले के पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने जंगलवर्ती इलाके में सुरक्षाबलों के गश्त के दौरान उन्हें विस्फोट के जरिए उड़ाने की योजना बनाई है.

इस सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर जमीन के नीचे लगाए गए पांच बम बरामद किए. इन्हें झारखंड जगुआर बटालियन के बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूजिंग स्क्वॉड ने बुधवार को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया.

इसके पहले, लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को मंगलवार को तब एक बड़ी सफलता मिली, जब एक मुठभेड़ के बाद हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.

लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो जंगल में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा लेकर फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए.

इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान एक अमेरिकन राइफल, दो अन्य बंदूकें, 96 कारतूस, नक्सलियों की वर्दी, पर्चा सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए. इसके बाद दो नक्सलियों बन्दुआ हेरहंज निवासी अजय गंझू और मनिका निवासी उपेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है.

यह भी पढ़ें:

बूढ़ापहाड़ के कुख्यात माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नक्सली छोटू खरवार के पेट में बम होने की आशंका, शरीर में मिले हैं संदेहास्पद निशान, की जा रही है जांच

बढ़ता कद और लेवी बना माओवादी छोटू खरवार की हत्या का कारण! आपसी रंजिश में उलझा संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details