उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी रेंज के गुलजारपुर क्षेत्र में मिला नर गुलदार का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप - guldar dead body found - GULDAR DEAD BODY FOUND

Leopard carcass in Kaladhungi range, गुलजारपुर क्षेत्र में गुलदार का शव मिला है. गुलदार के सभी अंग सुरक्षित हैं. सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Leopard carcass in Kaladhungi range
नर गुलदार का शव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 5:05 PM IST

रामनगर: कालाढूंगी रेंज के गुलजारपुर क्षेत्र में एक वयस्क गुलदार के शव मिला है. गुलदार के शरीर पर घाव के निशान मिले हैं. क्षेत्र में गुलदार का शव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी रेंज के गुलजारपुर क्षेत्र में देर रात टीम को एक गुलदार के क्षेत्र में मौत होने की सूचना मिली. आज सुबह टीम ने जाकर देखा तो टीम को कालाढूंगी रेंज के गुलजारपुर क्षेत्र में रोड किनारे एक खेत मे व्यस्क गुलदार का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना क्षेत्र के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को दी. सूचना पर मौके पर रामनगर वनप्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक मय वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.

गुलदार के शरीर में घाव का निशान मिला है. गुलदार की मौत किसी वाहन की चपेट में आने या किसी आपसी संघर्ष के कारण मानी जा रही है. गुलजारपुर के प्रधान व वन विभाग के अधिकारियों को एक खेत से सटे नर गुलदार का शव मृत पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर रेंजर मुकेश जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएफओ दिगंत नायक ने बताया नर गुलदार की उम्र करीब चार साल मानी जा रही है. गुलदार के शरीर पर चोट का निशान मिला है. उसके सभी अंग सुरक्षित हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड में 'गायब' हुये 187 गुलदार, टाइगर्स का टेरर बनी वजह! हकीकत जानने में जुटा वन विभाग - Leopard in Uttarakhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details