हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी की जमकर तारीफ की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल गेम्स के लिए तैयार किये गये खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को खूब सराहा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी को देवभूमि को खेलभूमि बनाने का श्रेय दिया. उन्होंने राष्ट्रीय खेलों को लेकर सीएम धामी के प्रयासों की जमकर तारीफ की. अमित शाह ने कहा पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है. जिसका फायदा आने वाले दिनों में खेल और खिलाड़ियों को मिलेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के प्रदर्शन की तारीफ की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पिछले नेशनल गेम्स में उत्तराखंड 21 वें नंबर था. इस बार उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके कारण इस बार उत्तराखंड 7वें नंबर पर है. इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के सीएम धामी को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा सीएम धामी ने खेलों को लेकर प्रदेश में जो काम किया है वो काबिले तारीफ है.
बता दें 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था. पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था. उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुये. नेशनल गेम्स में 34 खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के 10 हजार के करीब खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. आज 18 दिन बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. इसके बाद होने वाले अगले नेशनल गेम्स का आयोजन मेघालय में होगा.