ETV Bharat / state

सड़क नहीं बनी तो लोनिवि कार्यालय में गरजे ग्रामीण, अफसरों के साथ हुई नोकझोंक - CHAMRADA VILLAGERS PROTEST FOR ROAD

चार साल से मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू न होने पर गुस्साए ग्रामीण, लोनिवि कार्यालय में प्रदर्शन कर दी आंदोलन की चेतावनी

Villagers outside PWD office
लोनिवि कार्यालय के बाहर ग्रामीण (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2025, 7:42 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 10:20 PM IST

रुद्रप्रयाग: चार साल बीत जाने के बाद भी चमराड़ा गैर से चमराड़ा गांव तक स्वीकृत ढाई किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण रुद्रप्रयाग स्थित लोनिवि कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही विभागीय अफसरों से जल्द निर्माण शुरू करने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों की अफसरों के साथ नोकझोंक भी हुई.

सड़क न होने से परेशानी झेल रहे ग्रामीण: दरअसल, अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अंतर्गत चमराड़ा गांव के ग्रामीण शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग लगातार उन्हें गुमराह कर रहा है. चार साल से ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सड़क के अभाव में ग्रामीणों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा समस्या मरीजों, बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को होती है.

लोनिवि कार्यालय में गरजे ग्रामीण (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

ग्रामीण चक्रधर थपलियाल, प्रीति थपलियाल, विजय मलासी ने कहा कि चार साल पहले चमराड़ा गांव के लिए ढाई किमी सड़क की स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. विभाग बार-बार लेट लतीफी कर रहा है. नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यदि जल्द मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

भू गर्भीय सर्वेक्षण होने के बाद ही सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा. इस संबंध में भू गर्भीय टीम जल्द ही सर्वे कर रिपोर्ट भेज देगी, जिसके बाद तत्काल अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. -एसके सैनी, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: चार साल बीत जाने के बाद भी चमराड़ा गैर से चमराड़ा गांव तक स्वीकृत ढाई किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण रुद्रप्रयाग स्थित लोनिवि कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही विभागीय अफसरों से जल्द निर्माण शुरू करने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों की अफसरों के साथ नोकझोंक भी हुई.

सड़क न होने से परेशानी झेल रहे ग्रामीण: दरअसल, अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अंतर्गत चमराड़ा गांव के ग्रामीण शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग लगातार उन्हें गुमराह कर रहा है. चार साल से ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सड़क के अभाव में ग्रामीणों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा समस्या मरीजों, बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को होती है.

लोनिवि कार्यालय में गरजे ग्रामीण (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

ग्रामीण चक्रधर थपलियाल, प्रीति थपलियाल, विजय मलासी ने कहा कि चार साल पहले चमराड़ा गांव के लिए ढाई किमी सड़क की स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. विभाग बार-बार लेट लतीफी कर रहा है. नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यदि जल्द मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

भू गर्भीय सर्वेक्षण होने के बाद ही सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा. इस संबंध में भू गर्भीय टीम जल्द ही सर्वे कर रिपोर्ट भेज देगी, जिसके बाद तत्काल अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. -एसके सैनी, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 14, 2025, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.