रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के महर गांव के 14 वर्षीय कार्तिक पर परीक्षा देने स्कूल जाते वक्त गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. रास्ते में जाते हुए अन्य लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो उन्होंने शोर-शराबा किया, जिससे गुलदार भाग गया और स्कूली छात्र की जान बच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया.
जानकारी के मुताबिक, महर गांव लस्या के 14 वर्षीय कार्तिक सिंह पुत्र किशन सिंह बुटोला पर रास्ते में अचानक घात लगाए गुलदार (तेंदुआ) ने हमला कर दिया. कार्तिक को जैसे ही गुलदार ने हमला किया, वह चिल्लाने लगा. इसी बीच रास्ते से जा रहे लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने शोर-शराबा किया. जिससे गुलदार भाग गया और कार्तिक की जान बच गई. छात्र कार्तिक राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम में कक्षा 9वीं में पढ़ता है और परीक्षा देने के लिए महर गांव से स्कूल जा रहा था.