उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जखोली में वन्यजीवों का आतंक, परीक्षा देने स्कूल जा रहे छात्र पर गुलदार ने किया हमला - Guldar terror in Jakholi

Guldar attack on student रुद्रप्रयाग में परीक्षा देने स्कूल जा रहे एक छात्र पर गुलदार ने हमला कर दिया. गनीमत रही कि अन्य लोगों के होने से छात्र की जान तो बच गई लेकिन छात्र के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. छात्र को उपचार के लिए सीएचसी जखोली में भर्ती कराया गया है.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 6:21 PM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के महर गांव के 14 वर्षीय कार्तिक पर परीक्षा देने स्कूल जाते वक्त गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. रास्ते में जाते हुए अन्य लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो उन्होंने शोर-शराबा किया, जिससे गुलदार भाग गया और स्कूली छात्र की जान बच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया.

जानकारी के मुताबिक, महर गांव लस्या के 14 वर्षीय कार्तिक सिंह पुत्र किशन सिंह बुटोला पर रास्ते में अचानक घात लगाए गुलदार (तेंदुआ) ने हमला कर दिया. कार्तिक को जैसे ही गुलदार ने हमला किया, वह चिल्लाने लगा. इसी बीच रास्ते से जा रहे लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने शोर-शराबा किया. जिससे गुलदार भाग गया और कार्तिक की जान बच गई. छात्र कार्तिक राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम में कक्षा 9वीं में पढ़ता है और परीक्षा देने के लिए महर गांव से स्कूल जा रहा था.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल कार्तिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. इधर, घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त कराने और ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है.

घायल होने के कारण नहीं दे पाया एग्जाम: वहीं, बच्चे पर हमले के बाद छात्र एग्जाम भी नहीं दे पाया. इन दिनों उत्तराखंड में छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. वन्यजीव प्रभावित इलाकों में छात्र-छात्राओं को मजबूरन परीक्षा देने के लिए घर से बाहर जाना पड़ रहा है. इस बात से खासे अभिभावक भी चिंतित हैं.

ये भी पढ़ेंकोटद्वार में गुलदार का आतंक, घास लेने जंगल गई महिलाओं पर झपटा, एक गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details