नाथद्वारा. पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के वल्लभ विलास में रविवार से दस दिवसीय गुजराती फूड फेस्टिवल की शुरुआत हुई. इस फेस्टिवल में गुजराती खाने को प्रमोट करते हुए पारंपरिक और नवीन गुजराती व्यंजनों के अलावा फ्यूजन डिशेज का भी आनंद लिया जा सकेगा.
मनोरथ रेस्टोरेंट के मैनेजर सुमंत्रा घोष ने बताया कि इस फेस्टिवल का नाम "चालो जमवा" रखा गया है, जो 22 से 31 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान वल्लभ विलास लॉर्ड्स प्लाजा नाथद्वारा में विभिन्न प्रकार के गुजराती व्यंजन तैयार किए जाएंगे. एग्जीक्यूटिव शेफ द्वारा पारंपरिक तरीके से तैयार किए गए ये व्यंजन न केवल स्वाद में प्रामाणिक होंगे, बल्कि वैष्णव अतिथियों को एक अद्वितीय अनुभव भी प्रदान करेंगे. घोष ने बताया कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों को गुजरात की खाद्य संस्कृति और पारंपरिक स्वाद से परिचित कराना है, और नाथद्वारा में इसे पहली बार आयोजित किया जा रहा है.