उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोस्ट गार्ड में पायलट कानपुर के सुधीर यादव शहीद, 10 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी हैं जज - PILOT SUDHIR YADAV DIED

गुजरात हेलीकॉप्टर हादसा; आज शाम तक एयरपोर्ट पहुंचेगा पार्थिव शरीर, रुटीन उड़ान के दौरान क्रैश हो गया था एएलएच ध्रुव

हादसे के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़.
हादसे के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 12:09 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 12:50 PM IST

कानपुर : गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश होने से यूपी का लाल होनहार पायलट शहीद हो गया. पायलट की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. उनकी पत्नी जज हैं. वह साल 2015 में पायलट बने थे. हादसे की खबर मिलने के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. आज शाम तक डेड बाॅडी कानपुर पहुंचने की संभावना है.

मूल रूप से शिवली के हरकिशनपुर निवासी नवाब सिंह यादव आर्मी से रिटायर होने के बाद हमीरपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं. उनका एक बेटा सुधीर यादव भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर(एएलएच) में पायलट था. नवाब सिंह के परिवार में पत्नी राजमणि यादव और दूसरे बेटा धर्मेंद्र सिंह एयरफोर्स में तैनात है.

इंडियन कोस्ट गार्ड में सर्विस कर रहे सुधीर की तैनाती इन दिनों पोरबंदर में थी. कुछ महीने पहले ही उनकी शादी आवृत्ति यादव से हुई थी. आवृत्ति पटना में ज्यूडिशियल जज हैं. परिजनों ने बताया आवृत्ति अपने पति सुधीर के पास से शनिवार को ही देर शाम पटना लौटी थीं. सुधीर कोस्ट गार्ड की नौकरी कर रहे थे.

परिजनों ने बताया रविवार की दोपहर 2 बजे के आसपास वे घरेलू काम कर रहे थे. कुछ लोग घर के बाहर भी बैठे हुए थे. इसी दौैरान जानकारी मिली कि सुधीर की हालत गंभीर है. धर्मेंद्र को बताया गया कि हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों में उनका भाई सुधीर भी शामिल है.

धर्मेंद्र ने बताया इस समय उनकी तैनाती असम में है. माता-पिता की भी पोरबंदर की एयर टिकट कराने की तैयारी थी, लेकिन ये बताया गया कि डेडबॉडी पोरबंदर से सुबह दिल्ली के लिए भेजी जाएगी. उसके बाद दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट आएगी. इस वजह से टिकट नहीं कराया.

हेलीकॉप्टर हादसे के बाद परिजनों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो. रिश्तेदारों भी श्याम नगर स्थित घर पर एकत्र होने लगे. परिजनों ने बताया सोमवार शाम चार बजे तक पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा. रविवार की शाम को ही सेना के अधिकारी भी श्याम नगर स्थित सुधीर के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी.

गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार की दोपहर तटरक्षक बल हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था. हेलीकॉप्टर एएलएच ध्रुव रुटीन उड़ान पर था. इस दौरान अचानक क्रैश हो गया. हादसे में तीन जवानों की मौत हुई थी. क्रू के सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वहां सभी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें :भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा, तीन की मौत

Last Updated : Jan 6, 2025, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details