कोटा :गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की टीम ने कोटा में कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के टॉप टेलर्स के शोरूम पर छापा मारा, जहां पर सर्वे की कार्रवाई की गई है. एकाएक पांच टेलर्स पर हुई कार्रवाई से अन्य टेलर्स भी सकते में आ गए. जीएसटी चोरी के शक में ये कार्रवाई की गई है, जिसमें जीएसटी के अधिकारी कार्मिक मौके पर पहुंचे. टीम ने कई जगह पर एक साथ छापे की कार्रवाई की है. कोटा शहर में छावनी, गुमानपुरा, एरोड्रम व कोटड़ी रोड एरिया में कार्रवाई की गई है.
कोटा वाणिज्य कर विभाग की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता डागा का कहना है कि यह कार्रवाई वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर शुरू हुई है. इसमें शहर के पांच बड़े टेलर्स की शॉप पर टीम को भेजा गया था. उनके करीब 10 ठिकानों पर दबिश दी गई. सोमवार दोपहर से यह सर्वे शुरू किया गया था. इसमें फिजिकल, कच्ची पर्चियां और कंप्यूटराइज रिकॉर्ड लिया गया है. कितने की टैक्स चोरी है ?, इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. रिकॉर्ड की छानबीन पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी का आंकड़ा सामने आएगा.