ETV Bharat / state

Rajasthan: हिस्ट्रीशीटर ने दो बदमाशों संग कोटा पुलिस पर की फायरिंग, खुद की बंदूक से बदमाश अमन लाला को लगी गोली - MISCREANTS OPENED FIRE ON POLICE

बूंदी में गई कोटा पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि इस दौरान एक बदमाश खुद बंदूक की गोली लगने से घायल हो गया.

Miscreants Opened Fire on Police
कोटा पुलिस पर फायरिंग (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 11:06 PM IST

कोटा: बदमाश को पकड़ने के लिए बूंदी जिले में गई कोटा सिटी पुलिस की विशेष टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है. हालांकि इस फायरिंग में कोटा सिटी पुलिस के जवान के चोट नहीं लगी. जबकि फायरिंग कर रहे हिस्ट्रीशीटर के अपने ही बंदूक से गोली लगने का मामला आया है. जिसे गंभीर घायल होने पर पहले बूंदी जिले के केशोरायपाटन और फिर कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रैफर किया गया है. इस संबंध में बूंदी के रायथल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी अभिषेक बूंदी की खटखट की तरफ आ रहा है. इसको पकड़ने स्पेशल टीम इंचार्ज अजय चाहर के साथ पुलिसकर्मी खटखट तिराहे के नजदीक आए. जहां बिना नंबर की बाइक पर तीन जने बैठकर निकले. इनमें नांता थाने का हिस्ट्रीशीटर अमन उर्फ लाला, समीर उर्फ पल्सर और एक अन्य था. निजी वाहन में सवार पुलिस इनके पीछे लग गई. मंडी तिराहे के नजदीक इन बदमाशों को पता चल गया कि पुलिस उनके पीछे चल रही है. दो बदमाशों ने कट्टा तान दिया, लेकिन पुलिस पीछा करती रही.

पढ़ें: Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में पुलिस पर फायरिंग, डेढ़ करोड़ के डोडा चूरा के साथ बंदूक और कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान बाइक गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गई. इसके बाद ये लोग मोटरसाइकिल छोड़कर खेतों में भाग गए और नजदीक में जखाना स्कूल में पहुंच गए. रायथल थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि अमन लाला ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. इसके बाद उसकी बंदूक अटक गई, जैसे ही वह पिस्टल को दोबारा लोड रहा था, तब उसके पैर पर ही गोली लग गई. इससे बाद अन्य दो हड़बड़ा गए. इसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. वहीं अमन लाला को केशोरायपाटन अस्पताल ले गए. जहां से कोटा रैफर कर दिया गया. स्पेशल टीम इंचार्ज अजय चाहर ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अमन के खिलाफ 28 मुकदमे दर्ज हैं.

कोटा: बदमाश को पकड़ने के लिए बूंदी जिले में गई कोटा सिटी पुलिस की विशेष टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है. हालांकि इस फायरिंग में कोटा सिटी पुलिस के जवान के चोट नहीं लगी. जबकि फायरिंग कर रहे हिस्ट्रीशीटर के अपने ही बंदूक से गोली लगने का मामला आया है. जिसे गंभीर घायल होने पर पहले बूंदी जिले के केशोरायपाटन और फिर कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रैफर किया गया है. इस संबंध में बूंदी के रायथल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी अभिषेक बूंदी की खटखट की तरफ आ रहा है. इसको पकड़ने स्पेशल टीम इंचार्ज अजय चाहर के साथ पुलिसकर्मी खटखट तिराहे के नजदीक आए. जहां बिना नंबर की बाइक पर तीन जने बैठकर निकले. इनमें नांता थाने का हिस्ट्रीशीटर अमन उर्फ लाला, समीर उर्फ पल्सर और एक अन्य था. निजी वाहन में सवार पुलिस इनके पीछे लग गई. मंडी तिराहे के नजदीक इन बदमाशों को पता चल गया कि पुलिस उनके पीछे चल रही है. दो बदमाशों ने कट्टा तान दिया, लेकिन पुलिस पीछा करती रही.

पढ़ें: Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में पुलिस पर फायरिंग, डेढ़ करोड़ के डोडा चूरा के साथ बंदूक और कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान बाइक गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गई. इसके बाद ये लोग मोटरसाइकिल छोड़कर खेतों में भाग गए और नजदीक में जखाना स्कूल में पहुंच गए. रायथल थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि अमन लाला ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. इसके बाद उसकी बंदूक अटक गई, जैसे ही वह पिस्टल को दोबारा लोड रहा था, तब उसके पैर पर ही गोली लग गई. इससे बाद अन्य दो हड़बड़ा गए. इसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. वहीं अमन लाला को केशोरायपाटन अस्पताल ले गए. जहां से कोटा रैफर कर दिया गया. स्पेशल टीम इंचार्ज अजय चाहर ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अमन के खिलाफ 28 मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.