राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीएसटी काउंसिल की बैठक आज: दीया कुमारी बोली-प्री-बजट बैठक में राजस्थान को टूरिज्म के लिए मिले 150 करोड़ - PRE BUDGET MEETING IN JAISALMER

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जीएसटी काउंसिल​ से पहले प्री-बजट बैठक में भाग लिया. उन्होंने बताया कि प्रदेश को 150 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं.

Pre Budget Meeting in Jaisalmer
जीएसटी काउंसिल​ से पहले प्री-बजट बैठक (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 11:31 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 6:26 AM IST

जैसलमेर: 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 21 दिसम्बर को जैसलमेर में आयोजित होगी. इससे पहले 20 दिसम्बर को जैसलमेर के एक होटल में बजट से पूर्व प्री-बजट बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के बाद राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्री-बजट बैठक में टूरिज्म को लेकर करीब 150 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. इस राशि से राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार करवाया जाएगा.

प्री-बजट बैठक में राजस्थान को मिली सौगात (ETV Bharat Jaisalmer)

उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन में केंद्र सरकार की सभी स्कीम्स में केंद्र सरकार की तरफ से जितना सहयोग मिल सके, इसको लेकर हमने प्रस्ताव दिए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्री-बजट बैठक में शामिल हुए सभी लोगों ने भी अपने-अपने प्रदेश के प्रस्ताव व मांगे रखी हैं. अब सभी को उम्मीद है कि सभी के प्रस्ताव और सुझावों को आने वाले बजट में शामिल किया जाएगा. राजस्थान के टूरिज्म को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को टूरिज्म के क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं में प्रपोजल भेजे गए हैं तथा कई को स्वीकृति भी मिल चुकी है.

पढ़ें:जैसलमेर में बोलीं दीयाकुमारी, पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को हम सही कर रहे हैं - GST COUNSIL MEETING IN JAISALMER

उन्होंने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म को विकसित करने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का भी राजस्थान से विशेष लगाव है. इसलिए हर क्षेत्र में राजस्थान को बहुत कुछ दिया गया है. वहीं इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने जैसलमेर से भारत-पाक सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोट माता मंदिर को भी टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने की बात कही.

पढ़ें:जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला - GST MEETING IN JAISALMER

वहीं बैठक के बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्री-बजट मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि इस आने वाले बजट में जितनी निधि हर एक स्टेट के लिए दी गई है, यह उम्मीद से काफी अच्छा है. गोवा के लिए हमने एक्सट्रा फंड की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक जितना नीधि गोवा को मिली, उन सब में सबसे अच्छा बजट इस बार गोवा को मिला है.

पढ़ें:जैसलमेर में वित्त विशेषज्ञों का महाकुंभ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लेंगी प्री बजट बैठक, कल होगी GST काउंसिल की बैठक - GST COUNCIL MEET

वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने कहा कि इस बैठक में हमने कई सुझाव रखे हैं. तीसरे टर्म की हरियाणा की सरकार की तीन गुणा तेजी से प्रदेश के विकास की प्रतिबद्धता है. इसको लेकर हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए कई बहुमूल्य सुझाव इस बैठक में रखे गए हैं ताकि प्रदेश के विकास के लिए बजट की व्यवस्था हो सके. वहीं अरुणांचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चौना मेन ने कहा कि इस बैठक में हमने अपने-अपने प्रदेश की समस्याओं को रखा है तथा हमें आश्वासन मिला है कि स्टेट की जो जो समस्याएं हैं, उनके जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.

वहीं पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के नाते अन्य प्रदेशों की तर्ज पर पंजाब को भी विशेष इंड्रस्टीयल पैकेज पंजाब को देने की मांग की है. पंजाब के कई बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट के लिए इंडस्ट्रीज पैकेज की मांग की है. साथ ही सीमा पार से होने वाली ड्रोन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी 1000 करोड़ के पैकेज की मांग की है. ताकि वहां पर अच्छा इंसफाकटकचर तैयार किया जा सके, जिसकी मदद से इस प्रकार की गतिविधियों को रोका जा सके.

बता दें कि 55वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में शामिल होने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जैसलमेर पहुंची हैं. प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जैसलमेर एयरपोर्ट पर निर्मला सीतारमण का स्वागत किया. वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री का एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और एसपी सुधीर चौधरी ने अगवानी की.

Last Updated : Dec 21, 2024, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details