गोपालगंज : माता सीताकी जन्मस्थली जनकपुर से भगवान श्री राम के जन्मस्थल अयोध्या के लिए तिलकोत्सव का जत्था रविवार की शाम बिहार के गोपालगंज पहुंचा. जहां आज यानी सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राम का तिलकोत्सव समारोह आयोजित किया गया. वहीं इस जत्था में नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह स्वयं इसकी अगुआई करते हुए दिखे.
गोपालगंज से अयोध्या रवाना हुआ जत्था : NH 27 के रास्ते अयोध्या जाने के दौरान तिलकोत्सव जत्था को हजियापुर के पास समाजसेवी राजन तिवारी के नेतृत्व में भव्य तरीके से स्वागत करते हुए उनका अभिनन्द समारोह आयोजित किया. साथ ही कुछ देर विश्राम के बाद जत्था अयोध्या के लिए निकल पड़ा.
विवाह से पहले तिलकोत्सव की परंपरा : दरअसल, इस संदर्भ में समाजसेवी राजन तिवारी ने बताया कि 'विवाह पंचमी' से पहले परंपरा के अनुसार अयोध्या में भगवान श्री राम के 'विवाहोत्सव' से पहले भगवान को 'तिलक' चढ़ाने की परम्परा है. इसको लेकर नेपाल से 'तिलकहरू' के रूप में नेपाल के मधेश प्रदेश के सीएम सतीश कुमार सिंह और उनके कैबिनेट के कई मंत्री जा रहे हैं. इसके अलावा कई साधु संतों का जत्था नेपाल के जनकपुर स्थित मां जानकी मंदिर से तिलक लेकर अयोध्या रवाना हुआ है.