बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां सीता की जन्मस्थली से अयोध्या आ रहे 'तिलकहरू', गोपालगंज में हुआ भव्य स्वागत - SHREE RAM TILKOTSAV

गोपालगंज में भगवान राम के तिलकोत्सव का जत्था पहुंचा जिसमें नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया-

Etv Bharat
तिलकोत्सव जत्था अयोध्या रवाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 8:45 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 8:52 PM IST

गोपालगंज : माता सीताकी जन्मस्थली जनकपुर से भगवान श्री राम के जन्मस्थल अयोध्या के लिए तिलकोत्सव का जत्था रविवार की शाम बिहार के गोपालगंज पहुंचा. जहां आज यानी सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राम का तिलकोत्सव समारोह आयोजित किया गया. वहीं इस जत्था में नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह स्वयं इसकी अगुआई करते हुए दिखे.

गोपालगंज से अयोध्या रवाना हुआ जत्था : NH 27 के रास्ते अयोध्या जाने के दौरान तिलकोत्सव जत्था को हजियापुर के पास समाजसेवी राजन तिवारी के नेतृत्व में भव्य तरीके से स्वागत करते हुए उनका अभिनन्द समारोह आयोजित किया. साथ ही कुछ देर विश्राम के बाद जत्था अयोध्या के लिए निकल पड़ा.

भगवान राम के तिलकोत्सव का जत्था गोपालगंज से रवाना (ETV Bharat)

विवाह से पहले तिलकोत्सव की परंपरा : दरअसल, इस संदर्भ में समाजसेवी राजन तिवारी ने बताया कि 'विवाह पंचमी' से पहले परंपरा के अनुसार अयोध्या में भगवान श्री राम के 'विवाहोत्सव' से पहले भगवान को 'तिलक' चढ़ाने की परम्परा है. इसको लेकर नेपाल से 'तिलकहरू' के रूप में नेपाल के मधेश प्रदेश के सीएम सतीश कुमार सिंह और उनके कैबिनेट के कई मंत्री जा रहे हैं. इसके अलावा कई साधु संतों का जत्था नेपाल के जनकपुर स्थित मां जानकी मंदिर से तिलक लेकर अयोध्या रवाना हुआ है.

जत्थे का भव्य स्वागत: मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री भी अयोध्या जा रहे हैं. उनके साथ मधेश प्रदेश कैबिनेट के गृह संचार सह कानून मंत्री राज कुमार लेखी, पर्यटन व उद्योग वाणिज्य मंत्री शकील मियां, वन व पर्यावरण मंत्री त्रिभुवन साह, स्वाथ्य मंत्री शत्रुघ्न सिंह, प्रदेश सभा सदस्य रूपा यादव, जनकपुर के मेयर मनोज साह सहित 500 से ज्यादा लोग साथ हैं.

तिलकोत्सव जत्था में नेपाल से आए श्रद्धालु (ETV Bharat)

'तिलकहरू' बनकर आ रहे मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री : बता दें कि जत्था शनिवार को जनकपुर से चला था जो रविवार की शाम गोपालगंज पहुंचा जहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर जत्था का भव्य स्वागत किया. भजन-कीर्तन व मंगल गीतों के बीच काफिला गोरखपुर के रास्ते अयोध्या के लिए रवाना हुआ. जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी सह छोटे महंत राम रौशन दास तिलकोत्सव में सीता के छोटे भाई की भूमिका में होंगे.

ये भी पढ़ें- पूरे दक्षिण पूर्व एशिया को भारत से जोड़ती है रामायण, जानें कहां किस रूप में कही जाती है 'राम कथा'

Last Updated : Nov 18, 2024, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details