छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: बलरामपुर में पहाड़ पर स्थित बचवार में पंचायत चुनाव, आदिवासियों की क्या हैं समस्याएं - PANCHAYAT ELECTION IN BALRAMPUR

गांव वालों की शिकायत है कि वो दशकों से मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं.

Panchayat election in Balrampur
आदिवासियों की क्या हैं समस्याएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 1:59 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 4:36 PM IST

बलरामपुर (उज्जवल तिवारी): ग्राम पंचायत खड़िया दामर में पहाड़ी की ऊंची चोटी पर मौजूद है आश्रित ग्राम बचवार. आठ किलोमीटर की खड़ी पहाड़ी और पगडंडियों के रास्ते से चलकर ही यहां तक पहुंचा जा सकता है. बचवार पहाड़ी पर करीब 35 घर हैं, जहां आदिवासी जनजाति समाज के लगभग 120 लोग रहते हैं.

बुनियादी सुविधाओं से महरुम: यहां दूरस्थ बचवार पहाड़ी पर रहने वाले ग्रामीण अपने दैनिक जीवन की उपयोगी जरूरतों के लिए पहाड़ी से नीचे नजदीकी गांव और जिला मुख्यालय के बाजार में जाते हैं. यहां के स्थानीय ग्रामीण पैदल ही पहाड़ी के कठिन रास्तों को पार कर शासकीय राशन दुकान पर राशन लेकर वापस पहाड़ी पर आते हैं.

आदिवासियों की क्या हैं समस्याएं (ETV Bharat)

बिजली पानी की किल्लत: यहां की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां तक सड़क बिजली और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना काफी जटिल है. पंचायत चुनाव से पहले ईटीवी भारत संवाददाता ने बचवार पहाड़ी पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को लेकर उनसे खास बातचीत की.

ग्राम पंचायत खड़िया दामर: बचवार पहाड़ी पर रहने वाले ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने नल-जल योजना के तहत नल के कनेक्शन भी लगाए गए लेकिन अब तक पानी नहीं पहुंच सका है. बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं यहां नहीं पहुंच सकी है.

दुर्गम पहाड़ियों के बीच मौजूद है बचवार:बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़िया दामर अंतर्गत आश्रित ग्राम बचवार पहाड़ी की ऊंची चोटी पर स्थित है. यह पहुंच विहीन क्षेत्र है, क्योंकि बचवार पहाड़ी तक पहुंचने का एकमात्र पगडंडी रास्ता है, जो दुर्गम पहाड़ियों के बीच से होकर गुजरता है.

पहाड़ पर रोज चढ़ना उतरना पड़ता है: यहां पहाड़ी की चोटी पर रहने वाले आदिवासी जनजाति के लोग अपनी छोटी बड़ी सभी तरह की जरुरतों के लिए पहाड़ी से नीचे पैदल चलकर आते हैं और फिर वापस पहाड़ी पर चले जाते हैं. शासन प्रशासन के द्वारा इन्हें पहाड़ी से नीचे वापस लाकर बसाने की तमाम कोशिशें भी अब तक असफल रहीं. यही कारण है कि यहां के ग्रामीण आधुनिक युग में भी प्राचीन काल में जीने को मजबूर हैं.

सरकारी योजनाएं यहां फेल: नल-जल योजना फेल, अब तक नहीं पहुंचा जल: स्थानीय ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि यहां नल जल योजना के तहत हर घर के साथ ही स्कूल के बाहर भी नल तो लगा दिया गया लेकिन अब तक इन नल के माध्यम से जल नहीं पहुंचा है.

चुंआडी़ या फिर कुंए से पानी निकाल कर अपने घर ले जाते हैं और पेयजल सहित दैनिक उपयोग के लिए के पानी पर ही निर्भर हैं- ग्रामीण

पहाड़ी पर नल जल योजना के तहत नल लगाने के काम के दौरान मजदूरी भी किया था, लेकिन अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है - ग्रामीण

2 महीने से रेडी टू ईट वितरण नहीं, बीमार पड़े तो खाट पर लाते हैं नीचे: स्थानीय ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि बचवार पहाड़ी पर एक आंगनबाड़ी भी संचालित है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से महिलाओं को रेडी टू ईट का वितरण भी नहीं किया जा सका है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी यहां बमुश्किल कभी पहुंचती हैं.

पहाड़ी पर रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर अचानक बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए डोलची या फिर खाट पर पहाड़ी के नीचे तक लाना पड़ता है - ग्रामीण

पहाड़ी से नीचे उतरकर मतदान करते हैं ग्रामीण: बलरामपुर विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. यहां बचवार पहाड़ी पर रहने वाले मतदाता नीचे उतरकर बुधुडीह मतदान केन्द्र पर पहुंचते हैं और फिर अपना मतदान कर लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेते हैं.

79.62 फीसदी हुआ बलरामपुर रामानुजगंज में मतदान, सेल्फी प्वाइंट पर लगी युवाओं की भीड़
छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन की कामयाबी, आजादी के बाद पहली बार इस गांव में स्वच्छ पेयजल
बैगलेस हुए बलरामपुर में स्कूल, पढ़ाई का दबाव कम करने के लिए ''बैगलेस लर्निंग मॉडल'' शुरू
Last Updated : Feb 18, 2025, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details