दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रशासन के आश्वासन के बाद भी नहीं गठित हुई हाई पावर कमेटी, कल पंचायत बुलाकर आगे की रणनीति तय करेंगे किसान - आश्वासन के बाद भी कमेटी नहीं गठित

Farmer protest on greater noida authority : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना 20 दिन से जारी है. 18 फरवरी तक प्रशासन के द्वारा हाई पावर कमेटी बनाने के आश्वासन के बाद भी अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं देने से किसान नाराज हैं. अब सोमवार को पंचायत बुलाकर किसानों ने आगे की रणनीति बनाने का ऐलान किया है.

आश्वासन के बाद भी नहीं गठित हुई हाई पावर कमेटी
आश्वासन के बाद भी नहीं गठित हुई हाई पावर कमेटी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2024, 7:35 PM IST

आश्वासन के बाद भी नहीं गठित हुई हाई पावर कमेटी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना रविवार को 20वें दिन भी जारी रहा. वहीं प्रशासन की तरफ से हाई पावर कमेटी बनाने के आश्वासन के बाद भी कोई नोटिफिकेशन नहीं दिया गया है. जबकि बीते दिनों प्रशासन की तरफ से 18 फरवरी तक शासन स्तर पर हाई पावर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया गया था. जिसके चलते सोमवार को किसान संगठन एकजुट होकर आगे की रणनीति बनाएंगे.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दर्जनों गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले बीस दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का यह आंदोलन दिन और रात चल रहा है जिसमें किसानों के साथ महिलाएं भी भारी संख्या में शामिल हो रही है. 12 फरवरी को किसानों ने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कूच की योजना बनाई थी जिसके बाद किसानों से प्रशासन ने वार्ता कर 18 फरवरी तक शासन स्तर पर एक हाई पावर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था.

अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने दिल्ली कूच की योजना को रद्द कर दिया वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों का धरना दिन और रात जारी है.किसान नेता रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन की ताकत के बल पर 12 फरवरी को हुई वार्ता में प्रशासन ने 18 फरवरी तक 10% आबादी प्लॉट और नए कानून को लागू करने के संबंध में हाई पावर कमेटी के गठन का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से हाई पावर कमेटी के गठन की कोई सूचना नहीं दी गई है.

मोहित और अभय ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने पहले भी इसी प्रकार किसानों के साथ वादा खिलाफी की थी. जेल में बंद किसानों को इसी आधार पर आश्वासन दिया गया था कि 30 जून 2023 तक हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया जाएगा लेकिन शासन ने पत्र भेज कर हाई पावर कमेटी के गठन से इनकार कर दिया. अब इसी प्रकार पुनः उन्होंने बीते 12 फरवरी को आश्वासन दिया था कि 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया जाएगा और किसानों को इसकी सूचना दे दी जाएगी. लेकिन आज रविवार 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी के गठन का कोई नोटिफिकेशन किसानों को नहीं दिया गया है.
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. बिल्डर के मसले पर बिना किसी देरी के कार्रवाई होती है जबकि किसानों के पांच प्रतिशत के प्लॉट भी नोएडा में बिल्डरों को आवंटित कर दिए गए हैं. किसानों के साथ लगातार धोखाधड़ी इस सरकार की फितरत बन गई है. इस सरकार में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को दस-दस साल हो गए लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंग रही है वह किसानों के मुद्दे को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है.

वहीं किसान सभा के नेता निरंकार प्रधान ने कहा कि अबकी बार 10% नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया जाएगा. जिसे गांव-गांव में पहुंचा कर सत्ताधारी पार्टी को पूरी तरह नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाएगी और इसे पूरी तरह राजनीतिक मुद्दा बनाया जाएगा.
रविवार को प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों के धरने में प्रशांत भाटी ने कहा कि इस बार की लड़ाई आर पार की है और हम जीत कर ही दम लेंगे.

ये भी पढ़ें :महिला किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत, MSP समेत किसान आंदोलन के मुद्दों पर होगी चर्चा

इसी सिलसिले में 19 फरवरी को भारतीय किसान परिषद और जय जवान जय किसान संगठन सहित अन्य किसान संगठन और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बुलाया जाएगा. 19 फरवरी को आंदोलन के बारे में बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं इसके साथ ही आगे के आंदोलन की रणनीति भी बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें :किसान आंदोलन के चलते दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर बंद, बस सेवा बाधित होने से लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details