राजसमंद.अवैध बजरी खनन व परिवहन में संलिप्त बजरी माफिया की दबंगई के चलते अब पुलिसकर्मियों पर बजरी से भरा डम्पर चढ़ाने का प्रयास किया गया. पुलिस से बचने के लिए चालक ने डम्पर को तेज रफ्तार में दौड़ाने के बाद बीच सड़क में बजरी खाली कर दी. पुलिस टीम ने पीछा करते हुए डम्पर चालक को पकड़कर पूछताछ की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात को ही डम्पर मालिक-चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी की तलाश अब भी जारी है.
सड़क पर खाली की बजरी :कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम को लेकर मोही फाटक नाकाबंदी की गई. बिना नंबर का डम्पर आते दिखाई देने पर रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने डम्पर की रफ्तार तेज कर दी और पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछा करने का प्रयास किया. इस दौरान एक सफेद कार बीच में आ गई, जिसे मोही निवासी विपुल खटीक चला रहा था और उसमें किशनलाल खटीक भी सवार था. वहीं, चालक ने डम्पर में भरी बजरी को बीच सड़क पर ही खाली कर दी. इस तरह रास्ता अवरुद्ध हो गया और पुलिस आगे नहीं जा सकी.