राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाकाबंदी पर बजरी माफिया ने पुलिस पर डम्पर चढ़ाने का किया प्रयास, दो गिरफ्तार - Gravel Mafia Attack Police - GRAVEL MAFIA ATTACK POLICE

Gravel Mafia Arrested, प्रदेश में बजरी माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है. राजसमंद में पुलिसकर्मियों पर डम्पर चढ़ाने के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीछा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर डम्पर चढ़ाने का किया प्रयास
पुलिस पर डम्पर चढ़ाने का किया प्रयास (ETV Bharat Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Jul 14, 2024, 11:42 AM IST

पुलिस पर डम्पर चढ़ाने का किया प्रयास (ETV Bharat Rajsamand)

राजसमंद.अवैध बजरी खनन व परिवहन में संलिप्त बजरी माफिया की दबंगई के चलते अब पुलिसकर्मियों पर बजरी से भरा डम्पर चढ़ाने का प्रयास किया गया. पुलिस से बचने के लिए चालक ने डम्पर को तेज रफ्तार में दौड़ाने के बाद बीच सड़क में बजरी खाली कर दी. पुलिस टीम ने पीछा करते हुए डम्पर चालक को पकड़कर पूछताछ की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात को ही डम्पर मालिक-चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी की तलाश अब भी जारी है.

सड़क पर खाली की बजरी :कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम को लेकर मोही फाटक नाकाबंदी की गई. बिना नंबर का डम्पर आते दिखाई देने पर रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने डम्पर की रफ्तार तेज कर दी और पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछा करने का प्रयास किया. इस दौरान एक सफेद कार बीच में आ गई, जिसे मोही निवासी विपुल खटीक चला रहा था और उसमें किशनलाल खटीक भी सवार था. वहीं, चालक ने डम्पर में भरी बजरी को बीच सड़क पर ही खाली कर दी. इस तरह रास्ता अवरुद्ध हो गया और पुलिस आगे नहीं जा सकी.

पढे़ं.टोंक में बेखौफ बजरी माफिया, ट्रैक्टर को रोकने पर चालक ने ली हेड कांस्टेबल की जान

पुलिस ने पीछा कर चालक गुडली, कांकरोली निवासी हरिराम भील को पकड़ लिया. पूछताछ में मोही निवासी किशनलाल खटीक का डम्पर होना बताया और कार चालक विपुल खटीक के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने तलाश करते हुए मोही निवासी किशनलाल खटीक को हिरासत में लिया, फिर किशनलाल खटीक व हरिराम भील को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने, पुलिस पर डम्पर चढ़ाने के प्रयास के आरोप में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

आरोपी के परिजनों ने लगाए मारपीट के आरोप :गिरफ्तार मोही निवासी किशनलाल खटीक के परिजनों ने पुलिस पर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए और निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक को ज्ञापन सौंपा. थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि परिजनों के आरोप गलत हैं.

Last Updated : Jul 14, 2024, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details