छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तंत्र साधना के लिए खोदी गई थी कब्र, दो आरोपी गए जेल - Grave dug Case - GRAVE DUG CASE

Grave dug for Tantra Sadhana छुरा थाना क्षेत्र में कब्र खोदने की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.दोनों ने पुलिस के सामने कब्र के साथ छेड़खानी करने की बात स्वीकारी है. दोनों आरोपियों ने तंत्र साधना के लिए इस तरह की हरकत की थी.Police sent accused to jail

Grave dug for Tantra Sadhana
तंत्र साधना के लिए खोदी गई थी कब्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 6:27 PM IST

गरियाबंद : छुरा थाना क्षेत्र में कब्र खोदने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने तंत्र साधना के लिए कब्र खोदी है.इस मामले की शिकायत मृत महिला के पति ने थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित के मुताबिक उसकी 55 साल की पत्नी की मौत 22 सितंबर को हुई थी. दो दिन बाद जब उसके कब्र के पास गए तो देखा कि वहां की मिट्टी हटाई गई थी. साथ ही पास में ही तंत्र-मंत्र से संबंधित चीजें भी पड़ी थी.

पुलिस ने की घटना की जांच :शिकायत के बाद छुरा पुलिस ने जांच शुरु की. जांच में ये बात सामने आई कि जिस दिन घटना हुई उस दिन दो लोग नंदे राम यादव और जगेसर राम को फावड़ा लेकर कब्रिस्तान की ओर जाते देखा गया था.दोनों को पुलिस ने बुलाकर पूछताछ की.जिसके बाद दोनों ने तंत्र सिद्धि के लिए कब्र खोदने की बात स्वीकारी है.जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला ?:जानकारी के मुताबिक छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिवनी निवासी भूखन विश्वकर्मा खेती किसानी का काम करता है. भूखन की पत्नी सुनेती विश्वकर्मा का 22 सितंबर 2024 को निधन हो गया. उसके शव को परिजनों और ग्रामीणों ने श्मशान घाट में दफना दिया गया था. उसी रात को गांव के नंदे यादव और उसके साथी ने मिलकर कब्र को खोद दिया.



आरोपी ने खुद स्वीकारी गलती :दूसरे दिन 23 सितंबर को एक ग्रामीण ने कब्र खुदा हुआ देखा. जिसकी जानकारी भूखन को दी. जिसके बाद भूखन गांव वालों के साथ श्मशान घाट पहुंचा, तो उसकी पत्नी सुनेती की कब्र से मिट्टी हटी हुई दिखाई दिया. भूखन ने आसपास पता किया, तो गांव के नंदे यादव फावड़ा लेकर श्मशान घाट जाने की जानकारी मिली.नंदे यादव से गांववालों ने पूछताछ की, तो उसने कब्र खोदने की बात स्वीकार ली. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.सूचना के बाद छुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और शव को सही तरीके से वापस दफना दिया.पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पहले भी हो चुकी है घटना :ऐसा ही एक मामला जून 2024 में फिंगेश्वर क्षेत्र में ग्राम पसौद में आया था. जहां एक युवती के शव से शरीर के कई अंग गायब मिले थे. मामले में पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है तंत्र-मंत्र के चक्कर में तीनों ने मृतिका की कब्र खोदकर उसके हाथों को काट दिया था.



सीएम विष्णुदेव साय की NSS के लिए बड़ी घोषणा, दुष्कर्म पर दिए प्रदीप मिश्रा के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया

धमतरी में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा - "दशहरे पर रावण नहीं दुष्कर्मी जलें"

बलरामपुर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम, कई खेलों का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने खींची रस्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details