लखनऊ:राजधानी के बाजारखाला क्षेत्र के भदेवां स्थित अयूबी मस्जिद के पास शनिवार देर रात अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गए ग्राफिक डिजाइनर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने युवा डिजाइनर को घेरकर सीने और पीठ पर ताबड़तोड़ करीब एक दर्जन वार किए. खून से लथपथ युवक के गिर जाने के बाद भी सीने पर चढ़ कर हमलावर चाकू से उसपर वार करते रहे. सूचना मिलने पर पहुंची बाजारखाला पुलिस ने युवक को केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बाजारखाला कोतवाली में डिजाइनर के बड़े भाई ने दो चाचा और तीन चचेरे भाइयों पर सम्पत्ति विवाद में हत्या करने का शक जताते हुए तहरीर दी है.
पूरा मामला लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के भदेवा की है. यहां 25 साल से जैद अंसारी पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग निकले. उधर, घायल जैद मदद के लिए चीखता रहा. आस-पास के लोगों ने उसकी मदद की. उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. उसमें आरोपी, जैद को बेरहमी से चाकू मारते दिखे हैं. हालांकि, अभी पता नहीं चल पाया है, कि बदमाश कौन हैं और क्यों उन्होंने जैद की हत्या की है. पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है. हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.