छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल 2024 में बढ़ा हादसों का ग्राफ, 2023 की तुलना में 4.75 फीसदी ज्यादा हादसे - GRAPH OF ACCIDENTS

छत्तीसगढ़ में साल 2024 भी हादसों के नाम रहा.प्रदेश के कई हिस्सों से दुर्घटनाओं की भयावह तस्वीरें सामने आईं.इसमें राजधानी रायपुर भी अछूती नहीं रही.

graph of accidents increased
साल 2024 में बढ़ा हादसों का ग्राफ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 3:26 PM IST

रायपुर : 31 दिसंबर को साल 2024 विदा होने के साथ ही 1 जनवरी 2025 को नए साल की शुरुआत हो जाएगी. रायपुर जिले में सड़क हादसों की बात की जाए तो साल 2023 की तुलना में साल 2024 में सड़क हादसों में 4.75% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी रायपुर की बात करें तो साल 2023 में जनवरी से दिसंबर तक 1808 सड़क हादसे हुए. साल 2023 में 1808 सड़क हादसों में 466 लोगों की मौत हुई और 1344 लोग घायल हुए थे. सड़क हादसे के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार हैं. ओवर स्पीड गाड़ी चलाना नशे की हालत में वाहन चलाना, ओवरटेक करना जैसे कई चीजों की वजह से सड़क हादसे होते हैं

साल 2023 सड़क हादसे मौत घायल
जनवरी 218 59 143
फरवरी 171 38 125
मार्च 159 39 116
अप्रैल 172 50 126
मई 180 54 152
जून 158 40 94
जुलाई 155 44 145
अगस्त 140 36 108
सितंबर 180 34 140
अक्टूबर 139 38 99
नवंबर 136 34 96
दिसंबर 186 43 155
यातायात नियमों का पालन नहीं करना चुनौती (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बढ़ा हादसों का ग्राफ : वहीं जनवरी 2024 से नवंबर 2024 तक 1894 सड़क हादसे हुए.साल 2024 में 1894 सड़क हादसों में 524 लोगों की मौत हुई और 1385 लोग घायल हुए.

साल 2024 सड़क हादसे मौत घायल
जनवरी 156 42 134
फरवरी 177 54 122
मार्च 191 52 135
अप्रैल 168 52 129
मई 184 49 143
जून 185 64 104
जुलाई 145 34 123
अगस्त 178 41 124
सितंबर 136 38 98
अक्टूबर 163 48 108
नवंबर 182 50 144
दिसंबर -- -- --


(नोट- उपरोक्त आंकड़ें यातायात मुख्यालय के अभिलेख में अंकित मामलों के आधार पर हैं)

दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हादसों को रोकने के लिए प्लान :रायपुर में यातायात व्यवस्था, सड़क दुर्घटना के साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि रायपुर में यातायात व्यवस्था और जाम बड़ी परेशानी है. इसे लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पेट्रोलिंग के और मजबूत किया जा रहा है. लोगों से यह निवेदन भी किया जा रहा है कि शराब पीकर या ओवर स्पीडिंग ना करें. पुलिस इस पर भी अपनी नजर रखे हुए हैं. अपराध नियंत्रण को लेकर भी काम किया जा रहा है.


पिछड़ा वर्ग समाज का आंदोलन, बस्तर बंद का आह्वान, निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण कटौती का आरोप

जगदलपुर में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी,वार्डों की आरक्षण सूची जारी

न्यू ईयर से पहले भिलाई में बड़ी चोरी, शराब ठेकेदार के घर से 60 लाख के जेवर पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details