नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. आंकड़ों के अनुसार, सोमवार रात को दिल्ली का औसत AQI 399 दर्ज किया गया, जो रात 10 बजे 400 के पार चला गया. खराब मौसम के कारण, प्रदूषण के स्तर में और वृद्धि देखी गई.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की GRAP उप-समिति ने इस स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आपात बैठक बुलाई और निर्णय लिया कि पूरे एनसीआर में GRAP-IV को तुरंत लागू किया जाएगा. इस योजना के तहत कई सख्त प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिनमें निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध, उद्योगों में प्रदूषणकारी गतिविधियों की रोकथाम, और डीजल वाहनों के संचालन पर कड़े नियम शामिल हैं.
GRAP-IV के तहत लागू किए गए सख्त नियम
ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध: सभी प्रकार के ट्रकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रकों को छूट दी जाएगी.
निर्माण कार्यों का प्रतिबंध: सभी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियां, जिसमें विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं, प्रतिबंधित की गई हैं.
स्कूलों में कक्षाएं: नर्सरी से लेकर पांचवी तक के सभी स्कूलों में कक्षाओं को हाइब्रिड (ऑनलाइन और फिजिकल) मोड में संचालित करने का निर्देश दिया गया है, जिससे छोटे बच्चों को प्रदूषण के प्रभाव से बचाया जा सके.