राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी समारोह में हादसे के बाद परिवार की खुशियां हुई काफूर, गमगीन माहौल में आज ही होगा दोनों पौतियों का विवाह - fire in Bundi - FIRE IN BUNDI

बूंदी में एक मैरिज गार्डन में आग लगने से दुल्हनों के दादा की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे समारोह में कोहराम मच गया. दमकल आने से पहले ही वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाई.

grandfather-of-groom-dies-in-wedding-ceremony-fire-in-bundi
शादी समारोह में हादसे के बाद परिवार की खुशियां हुई काफूर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 3:14 PM IST

बूंदी.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नैनवां रोड पाइप फैक्ट्री के पास स्थित शहनाई मैरिज गार्डन में बुधवार को एक शादी समारोह के बीच सफारी टेंट में आग लगने से दुल्हनों के दादा की जलकर मौत हो गई. इसके बाद पूरा परिवार बुजुर्ग के शव को लेकर टोडारायसिंह के लिए रवाना हो गया. गमगीन माहौल में बुजुर्ग के शव को सपुर्द दे खाक करने के बाद बुधवार को ही दोनों पौतियों का विवाह होगा. हादसे के बाद शादी की खुशियां काफूर हो गई.

पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि टोंक जिले के टोडारायसिंह निवासी ईद मोहम्मद की दो पुत्रियों की शादी एक मई को होनी थी. शाम को बारात आनी थी. इसमें एक की बारात शिवपुरी और दूसरी की सवाईमाधोपुर से आनी थी. इससे पहले ही यह हादसा हो गया. हादसे में दुल्हनों के दादा 75 वर्षीय लाल मोहम्मद की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को मेहंदी की रस्म का आयोजन था. इसके बाद सब लोग रात दो बजे करीब होटल के हाल, रूम व सफारी टेंट में जाकर सो गए थे. सुबह 5 बजे के करीब मैरिज गार्डन में लगे एक सफारी टेंट के एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट से करीब आधा दर्जन सफारी टेंट जलकर खाक हो गए.

पढें:बूंदी में बड़ा हादसा, पोतियों की शादी में आए दादा की जिंदा जलने से मौत

टेंट में शॉर्ट सर्किट हुआ:दुल्हनों के दादा 75 वर्षीय लाल मोहम्मद और पौता अमन सो रहे थे. जैसे ही शॉर्ट सर्किट हुआ आग की चिंगारियां उस पर गिर गई. इससे उसकी आंख खुली तो अमन चिल्लाता हुआ सफारी टेंट से बाहर निकला और परिजनों को जगाया. जहां उसके चाचा शानू ने जलते सफारी टेंट में घुसकर अपने पिता लाल मोहम्मद को खींच कर बाहर निकाला, तब तक वे काफी झुलस चुके थे. परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग की सांस थम गई. इसके बाद बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इससे पहले आग लगने पर फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड आती उससे पहले रिश्तेदार बौरिंग व पानी के केम्परों से आग बुझाने में जुट गए थे, लेकिन आग उनके काबू में नहीं आई. नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़े:भूसे के कूप और बिटोरों में लगी भीषण आग, ग्रामीण को भारी नुकसान

घटना की सूचना के बाद शहर के उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह, कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. तहसीलदार की ओर से सिटी कानूनगो भी मौके पर पहुंचे हादसे की जानकारी ली. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. मैरिज गार्डन में शादी समारोह में आग की घटना में ​मौत की सूचना पर कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है.

बूंदी में 5 दिन में दूसरी बड़ी घटना:बूंदी में मैरिज गार्डन में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है. पांच दिन पहले परशुराम वाटिका में भीषण आग लग गई थी. वाटिका में आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने में प्रशासन और दमकल को 10 घंटे लग गए थे. हालांकि तब कोई जन हानि नहीं हुई थी. लेकिन, बुधवार को फिर से मैरिज गार्डन में आग की घटना ने मेरिज गार्डन में आगजनी से निपटने के इंतजामों की पोल खोल दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details