उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे की पिटाई की शिकायत करने पहुंचे पुलिस चौकी पहुंचे दादा की मौत

बच्चे की पिटाई की शिकायत करने चौकी पहुंचा दादा को दरोगा ने जमकर हड़काया, घबराहट से बिगड़ी तबीयत

Etv Bharat
थाने में शिकायत करने पहुंचे बुजुर्ग की मौत (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 12:32 PM IST

इटावा:सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव राजा बाग के रहने वाले 85 वर्षीय छक्की लाल पाल अपने 4 वर्षीय नाती दीपेश की शिकायत करने मंगलवार दोपहर 3:00 बजे चौकी पहुंचे थे. उन्होंने चौकी प्रभारी कपिल भारती को बताया, कि उनके नाती दीपेश की स्कूल के एक अध्यापक ने डंडे से पिटाई कर दी. इससे उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद दारोगा कपिल भारती ने स्कूल के अध्यापक को बुलाकर समझौता के लिए छक्की लाल पाल पर दबाव बनाया और हड़काना शुरू कर दिया. इसी बात से उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई.

इसे भी पढ़े-इटावा में होमगार्ड हरि सिंह की मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

दारोगा कपिल भारती ने उनको जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही इस पूरे मामले में मृतक के छोटे बेटे मुकेश कुमार ने आरोप लगाया है, कि उनके पिता पर जबरन दबाव बनाकर समझौता लिखवा रहे थे. जब पिता ने उनकी बात नहीं मानी, तो दारोगा ने उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और उन्हें उल्टा सीधा कहने लगे. जिससे उनकी हालत खराब हो गई.इस बात की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. जब परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें घोषित कर दिया था.

मुकेश ने बताया, कि इसी स्कूल में दोनों भतीजे पढ़ते हैं. कक्षा तीन में कृष्ण और शिशु में दीपेश पड़ता है. मंगलवार को जब दीपेश अपने भाई के साथ बैठकर पढ़ने की जिद करने लगा, तो इसी बात से नाराज होकर स्कूल के एक अध्यापक ने दीपेश की डंडी से पिटाई कर दी थी. इसकी शिकायत करने पिता चौकी गए थे. लेकिन, दारोगा ने जबरन उन पर दबाव बनाया. जिससे उनकी हालत खराब हो गई और उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

यह भी पढ़े-हापुड़ में युवतियों से छेड़खानी करने वाले पांच मनचले गिरफ्तार, मारपीट में घायल पिता की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details