कोरबा :7 सितंबर से शुरू हो रहे गणेश उत्सव के पहले ही गणेश प्रतिमा को कटघोरा में लाया गया. जिसे स्थानीय लोग कटघोरा का राजा कहकर संबोधित करते हैं. लगभग 21 फीट ऊंचे विशालकाय गणेश प्रतिमा को इस बार पुणे के मशहूर दगडू सेठ हलवाई गणपति मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है. पंडाल भी इसी तरह का बनाया जा रहा है. जो इस बार कोरबा जिले के साथ ही राज्य भर में खास आकर्षण का केंद्र होगा.
कटघोरा के राजा का भव्य स्वागत, दगडू सेठ हलवाई गणपति मंदिर की तर्ज पर बना पंडाल - King of Katghora
Grand welcome of King of Katghora प्रथम पूज्य गणपति स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है. कोरबा के बड़े पंडालों में प्रतिमाओं का आना शुरू हो चुका है. कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा का गणेश उत्सव राज्य भर में ख्याति प्राप्त है. यहां के स्थानीय लोग बेहद खास तैयारी के साथ गणेश उत्सव के त्यौहार को मानते हैं.Dagdu Seth Halwai Ganpati Temple
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 6, 2024, 3:48 PM IST
प्रतिमा आगमन पर जुटी भीड़ :रायपुर के कलाकारों की स्केटिंग रंगोली, शहीद वीर नारायण चौक पर लगा झंडा परिवर्तन, बिलासपुर का राज बैंड, भव्य आतिशबाजी, इवेंट वाला स्वागत मंच, आकर्षक पुष्पवर्षा, धुमाल, डीजे आजर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और आसपास के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी. गणेश जी की प्रतिमा और उनके पंडाल को देखने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लोग कटघोरा आते हैं.
विधायक ने कहा अभूतपूर्व है स्वागत :कटघोरा के निवासी गणपति को कटघोरा का राजा कहते हैं. खास प्रतिमा को जब कटघोरा नगर में लाया गया. तब कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल को भी आमंत्रित किया गया था. जो कार्यक्रम में पहुंचे, लोगों के साथ पैदल चलकर गणपति प्रतिमा को प्रणाम किया और कहा कि कटघोरा के राजा के स्वागत में जन सैलाब उमड़ा हुआ है. नगर के सैकड़ों लोग यहां मौजूद हैं. यह स्वागत अभूतपूर्व है. गणपति का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.