उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में बिसवां पहुंचीं PM MODI की भतीजी, योग से निरोग रहने का दिया मंत्र - SONAL BEN MODI IN SITAPUR

सम्मान समारोह कार्यक्रम में सोनल बेन मोदी का भव्य स्वागत किया गया.

बिसवां पहुंची PM MODI की भतीजी का भव्य स्वागत
बिसवां पहुंची PM MODI की भतीजी का भव्य स्वागत (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 7:20 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 9:03 PM IST

सीतापुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल बेन मोदी शुक्रवार को सुबह 11 बजे बिसवां पहुंचीं. इस दौरान सम्मान समारोह कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सोनल बेन मोदी ने कहा कि योग को अपनाकर हम जीवन पर्यंत निरोगी रह सकते हैं.

सोनल बेन मोदी ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने बिसवां नगरवासियों को योग कायाकल्प योग ग्राम लखनऊ में आयुर्वेद के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराई जा रही प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी और इसके लाभ के बारे में बताया. बिसवां में प्रथम आगमन पर हुए स्वागत को अविस्मरणीय बताया. इस दौरान उन्होंने आंवला एवं शिकाकाई औषधीय पौधों का रोपड़ भी किया.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सोनल बेन मोदी ने विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिष का भ्रमण कर वहां के दर्शनीय स्थलों का दर्शन व पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नैमिष हमारी संस्कृति का प्राचीन तीर्थ है, जहां योग, साधना और प्राकृतिक चिकित्सा की बड़ी संभावनाएं हैं. उन्होंने लखनऊ के बाद नैमिष मे भी एक वैलनेस सेंटर खोलने की बात कही.

कार्यक्रम के आयोजक आराध्य शुक्ला ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हम सब बिसवांवासियों के लिए गौरव का पल है कि हमारे बीच देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री के परिवार की सदस्य मौजूद हैं. इस अवसर पर जिला प्रचारक सुरेंद्र, प्रदीप जायसवाल, मनीष लाठ, अभिषेक अग्रवाल, वांछित शर्मा, डॉ यथार्थ शुक्ला, अमित सिंघल, राजकुमार जैन, सादिक अली, चांद मियां, पीयूष मौर्य, डॉ लतीफ, बबलू वर्मा, लकी श्रीवास्तव, अंशू रस्तोगी, पप्पू सिंह, कस्बा इंचार्ज अतुल वर्मा, उपनिरीक्षक स्वाती सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : गुजरात नगर निकाय चुनाव: पीएम मोदी की भतीजी को नहीं मिला टिकट - civic polls in gujarat

Last Updated : Jan 3, 2025, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details