रायपुर : विजयदशमी का पर्व 12 अक्टूबर यानी शनिवार के दिन मनाया जाएगा. अलग-अलग जगह पर रावण की पुतले बनाकर उसका दहन किया जाएगा. असत्य पर सत्य की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा धूमधाम से मनेगा. रायपुर के बोरिया खुर्द में 55 फीट की ऊंचाई वाला रावण का पुतला बनाया जा रहा है. इसके साथ ही 40-40 फीट की ऊंचाई वाले कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला भी होगा.
लेजर शो होगा आकर्षण का केंद्र :बोरियाखुर्द दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी ने बताया कि "बोरियाखुर्द में पिछले 3 सालों से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी रावण दहन का यह कार्यक्रम शनिवार को शाम 7 बजे होगा. विजयादशमी के दिन दोपहर में बोरियाखुर्द में पतंग बाजी का आयोजन किया जाएगा. लेजर शो के माध्यम से आतिशबाजी होगी. देर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गरिमा दिवाकर और स्वर्णा दिवाकर की गीत संगीत की प्रस्तुति होगी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहेंगे.